46 वाँ मानवता-अभ्युदय-महायज्ञ

0
35

46 वाँ मानवता-अभ्युदय-महायज्ञ एवंकरुणामूर्ति सदगुरु श्री गंगाराम दास जी महाराज की 22 वीं पुण्य तिथि समय चैत्रशुल्क एकादशी से बैशाष कृष्ण पंचमी तक तद्नुसार

दिनांक 19 अप्रैल 2024 से 29 अप्रैल 2024 तक

आयोजक– श्री गंगा आश्रम रामलक्ष्मण जानकी मन्दिर, सलाहकार समिति

महानुभाव,

श्री गंगा आश्रम बयेपुर देवकली, गाजीपुर के अधिष्ठाता तथा मानव-धर्म-प्रसार के प्रवर्तक युग पुरुष, संत श्री गंगाराम दास जी महाराज तथा श्री गंगा आश्रम बयेपुर से आप भलि-भांति परिचित हैं। मानवतावाद की स्थापना के उ‌द्देश्य से विगत वर्षों से यज्ञ का आयोजन अनवरत् होता आ रहा है।

मानव धर्म-प्रसार के उद्देश्य की पूर्ति का भार वर्तमान समाज के बीच छोड़कर अत्यन्त करूण हृदय वाले, सहज, सरल एवं असाधारण क्रांतिकारी संत श्री महाराज जी विगत, वैशाष कृष्ण पंचमी दिनांक 01.05.2002 को चौबीसवाँ मानवता अभ्युदय महायज्ञ पूर्णाहुति के दिन अन्तर्ध्यान हो गये।

श्री महाराज जी द्वारा स्थापित परम्परा के अनुसार ही विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी यज्ञ का आयोजन किय गया है। प्रवर्तन के उत्प्रेरक श्री महाराज जी की 22 वीं पुण्य तिथि आगामीबैशाष कृष्ण पंचमी दिनांक 29.04.2024 है। अतः आप महानुभाव से सादर अनुरोध है कि श्री महाराज जी की 22 वीं पुण्यतिथि तथा मानवता अभ्युदय महायज्ञ के शुभ अनुष्ठान का लाभ उठाकर इह लोक तथा परलोक को मंगलमय बनावें

मानव धर्म प्रसार के उद्देश्य

1-मानव एक जाति और मानवता ही धर्म है।

2-सभी धर्म संप्रदायों के संत प्रवर्तकों के विचारों का समादर करना। 3-लुप्तप्राय सत्य, न्याय, धर्म की पुर्नस्थापना करना।

4-सामाजिक कुरीतियों, आडम्बरों से संघर्ष एवं निवारण करना

5-स्थानीय न्याय द्वारा न्याय सुलभ कराना ।

6-समाज से अनाचार, दुराचार, भ्रष्टाचार मिटाना।

7-रंग भेद एवं अस्पृश्यता का निवारण करना ।

8-उपदेशों, संभाषणों द्वारा जनता को जागरूक करना।

9-गाँव-गाँव तथा मुहल्लों में समितियों के गठन द्वारा उद्देश्यों का क्रियान्वयन कराना

कार्यक्रम विवरण।

दिन एवं दिनांक:- समयचैत्र शुल्क एकादशी 19.04.2024 शुक्रवार

चैत्र शुल्क एकादशी 20.04.2024 शनिवार से चैत्र शुल्क चतुर्थी 28.04.2024 रविवार तक

चैत्र शुल्क चतुर्थी 28.04.2024 रविवार

चैत्र शुल्क पंचमी 29.04.2024 सोमवार विसर्जन / शोभायात्रा प्रातः 7 बजे तथा अपराह्न 1 बजे से भण्डारा प्रसाद वितरण

समय

प्रातः 7.00 बजे से एवं सायं 7.00

कार्यक्रम

श्री गंगापूजन (जलभरी) प्रतिदिन नवान्ह पाठ एवं पूजन हवनप्रतिदिन प्रवचन एवं उपदेश यन्न पूर्णाहुति

विनीत

महात्मा श्री भोला दास जी

सर्व राहकार (अध्यक्ष) श्री गंगा आश्रम रामलक्ष्मण जानकी मन्दिर, सलाहकार समिति बयेपुर देवकली गाजीपुर (उ.प्र)

शुभाकांक्षी

महात्मा श्री राजेंद्र दास जी महाराज (अध्यक्ष) श्री गंगा आश्रम बयेपुर देवकली, गाजीपुर (उ.प्र.) एवं समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here