सब का पालनहार
(तर्ज- नेकी तेरे साथ चलेगी बाबा)
सब का पालनहार तू ही है दाता।
प्राणों का आधार तू ही है दाता।
दुःख दुःखियों के हरने वाला।
ख़ाली झोली भरने वाला।
सब का पालनहार तू ही है दाता……
१. तन के बिना उत्पन्न किए हैं कितने पदार्थ सृष्टि में।
तेरे बराबर और न कोई इस दुनियाँ की दृष्टि में।
सब से बढ़कर सब से न्यारा। सब से ऊँचा सब से प्यारा ।
सब का पालनहार तू ही है दाता……
२. कुछ भी कहीं तुमसे न छुपा है घट घट अन्तर्यामी है।
सुदृढ़ सुन्दर न्याय तुम्हारा कोई न तुझ में ख़ामी है।
ईश्वर तेरी अद्भुत माया। किसी ने तेरा अन्त न पाया।
सब का पालनहार तू ही है दाता…..
३. जिसने तुझे दिल में न बसाया क्या जग में सुख पाएगा।
नियत समय जब निकल गया तो फिर पीछे पछताएगा।
छाया चारों ओर अन्धेरा। ‘पथिक’ भरोसा सबको तेरा।
सब का पालनहार तू ही है दाता……










