काम नेकी जो कर गये

0
57

काम नेकी जो कर गये (तर्ज – जिंदगी प्यार का गीत है)

काम नेकी जो कर गये
उनकी रोशन कहानी रहेगी।
पाप करने से जो डर गये
उनकी रोशन कहानी रहेगी।

मोह संसार को छोड़ कर
ईश भक्ति में लाई लगन।
शोक सागर से जो तर गए
उनकी रोशन कहानी रहेगी।

यूं तो मरते हैं लाखों यहां पर
कायरों की तरह आदमी।
देश जाति पे जो मर गये
उनकी रोशन कहानी रहेगी।

जिंदगी के सुलभ पथ में भी
कुछ तो कांटे बो कर गये।
झोली फूलों से जो भर गये
उनकी रोशन कहानी रहेगी।

अपने सुख दुख में ‘बेमोल’
तू सब हंसता है रोता भी है।
कष्ट ओरों के जो हर गये
उनकी रोशन कहानी रहेगी।

धीरज पिता, क्षमा महतारी।
सत्य पुत्र प्रिय, दया बहन है।
परम शांति जिसकी है नारी।
जिसका भ्रात संयमी मन है।
शय्या धरती, दिशा बसन है।
पावन ज्ञानामृत भोजन है।
उत्तम यह कुटुम्ब जिसका हो।
उस योगी को भय किसका हो।

ये शामें जिन्दगी, इसे हंस के गुजारिये ।
रास्ता है बड़ा कठिन, मगर हिम्मत न हारिये ॥