हे भूमि माता, हम पुत्र हैं तेरे

0
25

हे भूमि माता, हम पुत्र हैं तेरे

हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे

हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे
गोद में हमको बिठाना
बिठाना
इस पार्थिव देह में
है तेरे रजकरण
मातृसुख देना दिलाना
दिलाना
हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे

उपयोगी भोग्य पदार्थ तू देती
आश्रय स्थान भी तेरा
पुष्टि पदार्थ और दुग्धामृत का
पान कराती घनेरा
अन्न, फल, जल, औषधि,
धन, विद्या, सुख रक्षा
कर्तव्य तेरा सुहाना
सुहाना
हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे
गोद में हमको बिठाना
बिठाना

भोग्य पदार्थों की पुष्टि को लेकर
देह को उन्नत कराते
दीर्घायु को भोगते भोगते
मन-आत्मा शुद्ध बनाते
प्रतिबुध्यमान आत्म जागृति से
कर्म उत्तम है कमाना
कमाना
हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे

तेरे मातृत्व उपचारों को हम
भूले से भी ना भुलाएँ
जागृत हों कर्तव्यों को निभाकर
धरतीपुत्र बन कहलायें
राष्ट्र के कर को – निज कर से देकर
हितकर राष्ट्र है बनाना
बनाना
हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे
गोद में हमको बिठाना
बिठाना

किस काम के प्राण,
धन, आयु, पुष्टि
जो ना तव सेवा में लाएँ
दूध का कर्ज़ चुकाने की क्षमता
हंस-हंस के भेंट चढ़ायें
वरना धिक्कार है
धन, ज्ञान, जीवन को
माता तेरा ऋण है चुकाना
चुकाना
हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे
गोद में हमको बिठाना
बिठाना
इस पार्थिव देह में
है तेरे रजकरण
मातृसुख देना दिलाना
दिलाना
हे भूमि माता !!
हम पुत्र हैं तेरे