ओऽम् नाम गाया हमने

0
20

ओऽम् नाम गाया हमने

ओऽम् नाम गाया हमने,
जग लगता है अब भारी।
बोझ हैं सारे उतारे,
अब बढ़ने की तैयारी।। टेक ।।

सोने चांदी चमकीले देखे,
नयन प्यार से गीले देखे।
देखी दुनियां देखी रीतें,
रिश्ते देखे नाते देखे।
छोड़ा हर पथ जिसकी
चमक लगी प्यारी ।। १।।

पैसे महल चौबारे देखे,
चांद से चेहरे न्यारे देखे।
देखे ढेर समुन्दर हमनें,
सारे समुन्दर खारे देखे।
अनुभूति में ब्रह्म भरा,
न चाखी दुनियां खारी ।। २ ।।