ईश्वर तू है दयालु, दु:ख दूर कर हमारा
ईश्वर तू है दयालु
दु:ख दूर कर हमारा
तेरी शरण में आया
प्रभु दीजिये सहारा
तू है पिता व माता
सब विश्व का विधाता
तुझ सा नहीं है दाता
तेरा सभी पसारा
भूमि आकाश तारे
रवि चन्द्र सिन्धु भारे
तेरे हुकम में सारे
सबका तू ही आधारा
जग चक्र में चढ़ा हूँ
भव सिन्धु में पड़ा हूँ
दर पे तेरे खड़ा हूँ
अब दे मुझे दीदारा
अपनी शरण में लीजिये
सब दोष दूर कीजिये
“ब्रह्मानन्द” दान दीजे
तुझ नाम निर्विकारा
ईश्वर तू है दयालु
दु:ख दूर कर हमारा
तेरी शरण में आया
प्रभु दीजिये सहारा










