गायत्री यज्ञ,ध्यान योग शिविर एवं चिकित्सा

0
37

सोमवार, 16 अक्टूबर से रविवार, 22 अक्टूबर 2023 तक

शारीरिक, आत्मिक उन्नति के बाद ही सामाजिक उन्नति सम्भव है। आध्यात्मिक उन्नति ही जीवन का चरम लक्ष्य है अतः उक्त उद्देश्य की प्राप्ति के लिए योगधाम में श्री स्वामी मेधानन्दसरस्वती की अध्यक्षता में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा यम, नियमादि का पालन भी कराया जायेगा। शिविरार्थी शारीरिक निर्बलता तथा मानसिक अशान्ति से छुटकारा पाने के लिये विविध यौगिक उपायों से लाभ प्राप्त करके आत्मदर्शन का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे।

शिविर का कार्यक्रम

प्रात:

4.00 से 5.00 बजे तक – जागरण, मन्त्र पाठ एवं शौच स्नान (मौन रहकर

5.00 से 6.30 बजे तक – प्राणायाम, ध्यान एवं आसनो का प्रशिक्षण (सामूहिक)

6.45 से 9.00 बजे तक – संध्या, यज्ञ, भजन एवं प्रवचन

9 से 10:30 बजे तक – प्रातः राश, शोधन, विश्राम

10:30 से 11:30 बजे तक – योगदर्शन की व्याख्या

11:30 से 12:30 बजे तक – वेदों में योगविद्या

अपराहन

12:30 से 2:00 बजे तक – भोजन एवं विश्राम

2:00 से 2:30 बजे तक – जप (निरन्तर गुफा मे) एवं स्वाध्याय

3:00 से 6:00 बजे तक -यौगिक प्रवचन एवं संगोष्ठी सम्मेलन/भ्रमण आदि।

सायंकाल

6.00 से 7:15 तक – संध्या प्राणायाम, ध्यान

7:15 से 9:30 बजे तक -भोजन, भ्रमण, शंका समाधान, शयन प्रार्थना

पावन सान्निध्य

डॉ. वेदव्रत आलोक-दिल्ली,

डॉ. रामप्रकाश वर्णी, प्रो. – गुरुकुल कांगड़ी वि. वि. हरिद्वार

स्वामी योगानन्द- एटा,

श्री कुलदीप भास्कर भजनोपदेशक – हरियाणा

  1. ऋतु अनुकूल बिस्तर योगदर्शन, वेदों में योग विद्या, कापी, पंसिल, नोजन तथा निवास की व्यवस्था योगचाम में होगी। भोजन भण्डार एवं यज्ञ हेतु सामान देने का सहयोग करें। यजमान बनने की सूचना पहले थे।

योगधाम आर्यवानप्रस्थाश्रम के पास दक्षिण की ओर गंगनहर के किनारे आर्यनगर में कनखल ज्वालापुर रोड पर स्थित है।

योगधाम में योगाभ्यासी, सन्यासी और वानप्रस्थ साधकों की भोजन व्यवस्था अन्न धन के रूप में प्राप्त दान से नाममात्र व्यय लेकर वर्ष भर की जाती है। अतः अधिकाधिक मासिक वार्षिक सहयोग प्रदान कर पुण्य के भागी बने।

विशेष :- • शिविरार्थियों को सम्पूर्ण शिविर में होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेना अनिवार्य होगा।

  • शिविर में आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा एवं योगासनों के माध्यम से भी उपचार किया जायेगा।

खाता सं. 1064000100044196 IFSC Code : PUNB0106400

पद

प्रधान – मेधानन्द सरस्वती

मंत्री – सोहन लाल आर्यपुष्प

स्थान : पातञ्जल योगधाम, आर्यनगर, ज्वालापुर, हरिद्वार- 249407

मोबाईल : 9897804133, 9413047474