एक सहारा नाम तेरा प्रभु

0
49

एक सहारा नाम तेरा प्रभु

एक सहारा नाम तेरा प्रभु
सत् चित् आनन्द धाम तेरा प्रभु (1)
एक सहारा नाम तेरा प्रभु

सृष्टि की रचना और पालन
फिर संहार विधिवत् सञ्चालन
कर्मानुसार मोक्ष और बन्धन
जीवों को दे काम तेरा प्रभु
एक सहारा नाम तेरा प्रभु

सकल विश्व प्रत्यक्ष विलक्षण
सत्ता का साक्षी तू है धन
अजर अमर अविनाशी हो तुम
सुमिरन आठों याम तेरा प्रभु
एक सहारा नाम तेरा प्रभु

करुणा सिन्धु, करुणा कर दो
याचक की झोली को भर दो
देश प्रेम का, हे प्रभु ! वर दो
याचक “शोभा” नाम तेरा प्रभु
एक सहारा नाम तेरा प्रभु

मानव जीवन को पा कर के
यह उलझन तुम से ना सुलझी
अन्तर्यामी अन्तर की
भूल गयी भव ज्ञान तेरा प्रभु
एक सहारा नाम तेरा प्रभु

सत् चित् आनन्द धाम तेरा प्रभु
एक सहारा नाम तेरा प्रभु