भरोसा कर तू ईश्वर पर, तुझे धोखा नहीं होगा।
भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा।
यह जीवन बीत जायेगा,
तुझे रोना नहीं होगा।।
कभी सुख है, कभी दुःख है,
यह जीवन धूप छाया है।
हँसी में ही बिता डाले,
बितानी ही यह माया है।।1।।
जो सुख आए तो हँस देना,
जो दुःख आए तो सह लेना।
न कहना कुछ कभी जग से,
प्रभु से ही तू कह लेना।।2।।
यह कुछ भी तो नहीं जग में,
तेरे बस कर्म की माया।
तू खुद ही धूप में बैठा,
लिखे निज रूप की छाया।।3।।
कहाँ ये था कुछ तू था,
कभी तो सोच ऐ बन्दे।
झुकाकर शीश को कह दे,
प्रभु वन्दे प्रभु बन्दे।।4।।
बू न हो जिस गुल में,
उस गुल से बेहतर खार है।
दर्द गर दिल में न हो,
ये जिन्दगी बेकार है। ।5।।










