आर्यवीर प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर समापन समारोह

0
56

Table of Contents

ओ३म्
सार्वदेशिक आर्य वीर दल, पानीपत एवं आर्य सी. सै. स्कूल
पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में आर्यवीर प्रशिक्षण एवं चरित्र निर्माण शिविर समापन समारोह के शुभ अवसर पर आपका हार्दिक स्वागत करते है ।


कार्यक्रम :- दिनांक 2 जून 2024 सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक

अध्यक्षता : सेठ राधाकृष्ण (प्रधान, आर्य प्रतिनिधि सभा)


मुख्य अतिथि : श्री महीपाल ढांडा (विकास एवं पंचायत व सहकारिता मंत्री, हरियाणा सरकार)

विशिष्ठ अतिथि : श्री सुरेश काबरा ( प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी) श्री दीवान चन्द आहुजा (प्रमुख उद्योगपति एवं समाजसेवी)


सौरभ आर्य 94161-22323 मंडलपति
वीरेन्द्र पढ़ा
प्रधान आर्थ सी. सं. स्कूल
निवेदक :-
अशोक अरोड़ा
98121-78822 कोषाध्यक्ष
राजेश आर्य
98966-66806 मंन्त्री
रामपाल जागलान | राजेन्द्र जागलान
सी.नं.
सी.सं.
तीर्थ मुटनेजा अशोक वर्मा ओम प्रकाश आर्य संरक्षक
मनीष घनघस
सी.सं.
समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आर्यवीर दल एवं आर्य सी.सै. स्कूल कार्यक्रम के पश्चात् ऋषि लंगर अवश्य ग्रहण करें।