आर्य परिवार दिखाऊं मेरी बहनो

0
10

आर्य परिवार दिखाऊं मेरी बहनो

आर्य परिवार दिखाऊं मेरी बहनो
शुद्ध आचार दिखाऊं मेरी बहनो
नित आपस में करें नमस्ते,
शिष्टाचार के नाते-रिश्ते ।
आपस में प्यार दिखाऊं मेरी बहनो ।।

ब्रह्म मुहूर्त उठें जो सवेरे,
ओ३म् नाम हृदय से टेरे
प्रभु से लग्न दिखाऊं मेरी बहनो ।।

निज घर में सब हवन रचावें,
गायत्री में गोता लगावें फिर
भरे भंडार दिखाऊं मेरी बहनो।।

प्रभु दयाल आर्यों के लक्षण,
गलत पदार्थ करें न भक्षण
शुद्ध आहार दिखाऊं मेरी बहनो ।।