साधना की राह पर है चलना कठिन

0
253

शिक्षा

साधना की राह पर है चलना कठिन,
रोकेंगे साधक तुझे लाखों ही विघ्न।
जिन्दगी के मोड़ पर हैं इम्तिहाँ,
चप्पे-चप्पे पर खड़े रहजन यहाँ।
आँख झपकी तो लुटा जीवन का धन।।
साधना की राह पर है……..

रास्ते में आग है अभिमान की,
जल गया है जिसने ना पहचान की।
चलने वाले देखना अपना चलन ।।
साधना की राह पर है…….

साधना के पथ पर रूकना छोड़ दे,
जो तुझे रोके वे बन्धन तोड़ दे।
टूटे ना विश्वास छूटे ना लगन।।
साधना की राह पर है…….

सह लेगा गर तू सभी कठिनाईयाँ,
पार कर लेगा जो सारी खाईयाँ,
तो प्रभु प्यारे से होवेगा मिलन।।
साधना की राह पर है……..