सार्वदेशिक आर्य वीर दल, जयपुर १०८ कुण्डीय नव संवत्सरेष्टि स्वस्ति महायज्ञ

0
59

दिनांक : 14 अप्रैल 2024 रविवार तदानुसार विक्रम संवत् 2081 चैत्र शुक्ल सप्तमी

यज्ञ ब्रह्मा आचार्य रवि शंकर आर्य (दर्शनाचार्य)

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री करण सिंह तोमर (समाजसेवी, जयपुर)

मुख्य अतिथि डॉ. विक्रम कुमार जैन सारस्वत उपस्थिति श्री रवि नैयर (कार्यकारी प्रधान आर्य समाज, आदर्श नगर) श्री महेन्द्र यादव (संरक्षक, पतंजलि योग समिति, जयपुर) श्री वेदपाल शास्त्री (प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा, राजस्थान) डॉ. बजरंग सिंह शेखावत (प्रांतीय सहप्रभारी राज. पूर्व, पतंजलि योग समिति )

भजन संगीत : आचार्या श्रुति शास्त्री, श्रीमती ज्योति आर्या

आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप इस कार्यक्रम में सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

समय : 3:30 से 7:30 बजे तक

कार्यक्रम स्थान : सामुदायिक भवन, गोम्स डिफेन्स कॉलोनी वैशाली गुरूद्वारा के पास, वैशाली नगर, जयपुर

यजमान बनने हेतु सम्पर्क करें :

7891800808, 8005618025, 9166519866, 7733090306, 9352547258, 9887889707

आयोजक : सार्वदेशिक आर्य वीर दल, जयपुर