यूट्यूब एवं फेसबुक द्वारा घर बैठे स्वाध्याय-साधना का सुनहरा अवसर

0
48

आवश्यक सूचना

गुरुकुल हरिपुर की ओर से उद्घाटित यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक द्वारा घर बैठे आर्ष ग्रन्थों के पठन-पाठन माध्यम से ऋषि ऋण से ऊऋण होने तथा स्वाध्याय-साधना का सुनहरा अवसर

समय-सारणी

दैनिक – प्रातः 06.30 से सन्ध्या-यज्ञ एवं स्वाध्याय

सायं 4.00 से 4.50 सन्ध्या यज्ञ प्रवचन सीधा प्रसारण

पूर्वाह्न 11.15 से 12 बजे गुरुकुल हरिपुर यूट्यूब चैनल द्वारा प्रसारित पूज्य आचार्य डॉ. सुदर्शनदेव जी के सान्निध्य में महर्षि कपिल प्रणीत सांख्य दर्शन अध्यापन (हिन्दी भाषा में)

सायं काल 05.15 से 06.00 बजे

उपनिषद् स्वाध्याय क्रम में आचार्य डॉ. सुदर्शनदेव जी के सान्निध्य में एकादशोपनिषद् के अन्तर्गत ईशोपनिषद् स्वाध्याय (ओड़िआ भाषा में)

वेद और धर्मप्रेमी जिज्ञासु महानुभावों को अनुरोध है इस ज्ञान यज्ञ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें, चैनल को सब्सक्राइब करें तथा अपने स्वजनों को सब्सक्राइब करने हेतु प्रेरित करें ।

वेद के पठन-पाठन, श्रावण तथा प्रचार-प्रसार के इस स्वर्णिम अवसर का लाभ लेकर महर्षि निर्दिष्ट आर्यमर्यादा का पालन करें।

निवेदक

गुरुकुल हरिपुर ग्रा.जुनानी, पो. गोड़फूला, जि. नुआपड़ा (ओडिशा) 766105