काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल में युवती चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन, 10 मई से शुरू होगा:

0
110

काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के वार्षिकोत्सव पर युवती चरित्र निर्माण शिविर

मंडला (म.प्र.), 10 मई 2025 – काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित ‘युवती चरित्र निर्माण शिविर’ का उद्घाटन आगामी 10 मई से किया जाएगा। यह शिविर विशेष रूप से बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार किया गया है, जिसमें शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

शिविर का उद्देश्य

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यालय की पढ़ाई के अतिरिक्त युवतियों में सनातन संस्कृति के संस्कारों को आत्मसात कराना और अपनी आत्मरक्षा के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना है। शिविर में वीरांगनाओं को यज्ञ, योगासन, प्राणायाम, ध्यान, कराटे, रस्सा मलखंब, अस्त्र-शस्त्र संचालन, तलवारबाजी जैसी तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा, सनातन वैदिक सिद्धांतों का भी परिचय कराया जाएगा, ताकि युवतियाँ आत्मनिर्भर और मजबूत बन सकें।

शिविर के नियम

  1. शिविरार्थियों का भोजन व आवास गुरुकुल द्वारा प्रदान किया जाएगा।
  2. शिविर में भाग लेने के लिए आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  3. शिविर शुल्क ₹200 है।
  4. शिविरार्थी को पतली चादर, नहाने धोने का सामान, पेन कॉपी, टॉर्च, लाठी, थाली, गिलास और चम्मच साथ लाने होंगे।
  5. शिविरार्थी को 09 मई को शाम 04:00 बजे तक शिविर स्थल पर पहुंचना होगा।
  6. गणवेश के लिए सफेद सलवार सूट, सफेद जूते और सफेद जुराब साथ लानी होंगी।
  7. कीमती सामान साथ न लाएं।

कार्यक्रम सूचना

  • 15 मई को सायं 3:30 बजे से मंडला शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
  • 16 मई को शिविर समापन कार्यक्रम में 11 कुंडीय सर्वकल्याण महायज्ञ, वीरांगनाओं द्वारा सीखी गई कलाओं का प्रदर्शन और साधु संतों एवं राजनेताओं का उद्बोधन होगा। समापन के बाद भंडारा आयोजित किया जाएगा।

शिविर स्थल

  • शिविर स्थल: सरस्वती शिशु मंदिर, मंडला (म. प्र.)
  • गुरुकुल का पता: काशी विश्वनाथ वैदिक गुरुकुल, जिलहरी घाट, गयाजीपुर, मंडला (म. प्र.)

प्रशिक्षक

  • बौद्धिक सत्र प्रशिक्षिका: आचार्या आर्याशा जी (कन्या गुरुकुल, यमुनानगर, हरियाणा)
  • व्यायाम प्रशिक्षिका: आचार्या सुरभि जी (राजस्थान), आचार्या प्रतिमा जी (उड़ीसा), आचार्या विमल जी (राजस्थान)

रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें:

  • 7000637082
  • 7748019375
  • 8889107998

संरक्षक:

  • आचार्य महीपाल जी
  • आचार्य राजेंद्र जी

संचालक:

  • आचार्य भीमदेव ‘नैष्ठिक’

आयोजक: सनातन वैदिक गुरुकुल एवं गोशाला समिति, मंडला
निवेदक: गुरुकुल परिवार एवं समस्त मातृशक्ति मंडला

इस अद्भुत शिविर का लाभ उठाने के लिए बालिकाओं को आमंत्रित किया जाता है, ताकि वे अपने जीवन में आत्मनिर्भरता, आत्मसुरक्षा और संस्कारों की नींव बना सकें।

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶

.