अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित योग शिविर संपन्न : गाजियाबाद

0
32

योग शिविर हर्षोल्लास से सम्पन्न

योग सर्वांग सुन्दर एवं स्वस्थ बनाने की कला-डा सुधा राणा

आज के जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग अत्यंत आवश्यक-नवनीत सिंह

गाजियाबाद,सोमवार,23/06/2025 को वैदिक योग समिति वसुंधरा एवं रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 11 के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के चलते एक भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया।वैदिक योग समिति की अध्यक्षा डॉ. सुधा राणा के निर्देशन में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया।उन्होंने कहा कि योग सर्वांग सुन्दर एवं स्वस्थ बनाने की कला है अतः इसे जीवन में निरंतर करें।

कार्यक्रम में 4 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया,जिसकी उपस्थित लोगों ने भरपूर सराहना की।रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव हंसवीर सिंह ने डॉ. सुधा राणा के 20 वर्षों से निरंतर योग कक्षाएं संचालित करने के प्रयासों की प्रशंसा की और बताया कि समिति के माध्यम से वे लोगों को स्वस्थ रखने और पर्यावरण सुधार के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करती रही हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा निवृत्त जिला जज एवं वर्तमान में अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम मथुरा नवनीत सिंह ने वैदिक योग समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और कहा कि आज के जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने 4 से 75 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों की भागीदारी की भी प्रशंसा की।

विशिष्ट अतिथि के रूप में सत्येंद्र चौधरी पार्षद एवं श्रीमती रेखा चौधरी अध्यक्ष महिला जागृति मंच उपस्थित रहे।लगभग 200 योग साधकों ने इस शिविर में भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. बीके शर्मा, तेजिंदर सिंह, चरण सिंह नागर, अरुण शर्मा, जेएस राठी, मुनिपाल सिंह, नरेश शर्मा, श्रीमती शशि आर्य, कांति देवी, हरप्रीत कौर, आशा सिंह, जया लोहानी, बबीता सिंगल, रोशनी नथानी आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के अंत में श्री हंसवीर सिंह ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

शांतिपाठ एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

साभार – प्रवीण आर्य

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶