वक्फ (संशोधन) विधेयक पर चर्चा के लिए संयुक संसदीय समिति (JPC) द्वारा आम जनता पर्व संस्थाओं से मांगे गए सुझाव

0
114

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा (पं०)

The Delhi Arya Pratinidhi Sabha

१५ हनुमान रोड, नई दिल्ली ११०००

दिनांक : 02 सितम्बर 2024

विशेष सूचना

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर चर्चा के लिए भारतीय संसद द्वारा गठित संयुक संसदीय समिति (JPC) द्वारा आम जनता पर्व संस्थाओं से विचार एवं सुझाव मांगे गए है।

दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा निर्णय लिया गया है कि अधिक से अधिक आर्य संस्थाए, भारतीय संसद द्वारा गठित संयुक्त संसदीय समीति (JPC) को जो वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 भेजा गया है, इसके समर्थन में अपने विचार एवं सुझाव भेजें।

अतः सभी आर्य समाज मंदिर, गुरुकुल, विद्यालय. आर्य वीर वीरांगना दल आदि आर्य संस्थाएं अपनी सस्था के लैटरपैड पर वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024, जो भारतीय संसद ने JPC को भेजा है, उसे यथावत पारित कर अधिनियम बनाने या वक्फ बोर्ड को पुर्णतः समाप्त करने के लिए अपने पत्र भेजें।

14 सितम्बर 2024 तक पहुँचने वाले पत्रों को ही संज्ञान में लिया जायेगा। अतः अपने पत्र शीघ्र ही ईमेल से jpcwaqf-Iss@sansad.nic.in पर भेज देवे।

महामंत्री : (विनय आर्य )

प्रधान : धर्मपाल आर्य