वेद प्रचारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन : अलीगढ़

0
36

श्रुति सौरभ धर्मार्थ न्यास द्वारा संचालित

गार्गी कन्या गुरुकुल महाविद्यालय

चामड़ भैयां, इगलास (अलीगढ़)

पुरोहित / वेद प्रचारक प्रशिक्षण शिविर

दिनांक : शुक्रवार, 26 दिसम्बर 2025 से गुरुवार, 01 जनवरी 2026 तक


गार्गी कन्या गुरुकुल महाविद्यालय द्वारा सुयोग्य, प्रशिक्षित महिला पुरोहित एवं वैदिक प्रचारक निर्माण के उद्देश्य से एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है।


शिविर का पाठ्यक्रम

  • यज्ञ का क्रियात्मक प्रशिक्षण
  • मंत्रोच्चारण का शुद्ध एवं विधिवत प्रशिक्षण
  • व्याख्यान प्रशिक्षण
  • षोडश संस्कारों का परिचय
  • वैदिक सिद्धान्तों का सम्यक् परिज्ञान

शिविर के नियम एवं निर्देश

  • यह शिविर केवल माताओं एवं बहनों हेतु है।
  • शिविरार्थी की न्यूनतम आयु 16 वर्ष अनिवार्य है।
  • गुरुकुल की दैनिक दिनचर्या का पालन आवश्यक होगा।
  • शीत ऋतु के अनुरूप उपयुक्त वस्त्र साथ लाएँ।
  • शिविर शुल्क : ₹ 1,000/- मात्र।

पंजीकरण सूचना

प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छुक प्रतिभागी 24 दिसम्बर 2025 से पूर्व अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर लें।

पंजीकरण हेतु दूरभाष / WhatsApp करें:
📞 9411879561, 8279601080


मार्ग निर्देश

इगलास–गौण्डा मार्ग पर भैयां की पुलिया पर उतरकर,
भैयां ग्राम से होते हुए गार्गी कन्या गुरुकुल पहुँचा जा सकता है।

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶