वेद प्रचार समारोह का आयोजन : मेरठ

0
19

निमंत्रण-पत्र

ईश्वर की आज्ञा है कि समस्त मनुष्य अपने दुष्ट स्वभाव का त्याग करें तथा विद्या और धर्म के उपदेश द्वारा स्वयं को और समाज को अधर्म, अज्ञान एवं कुरीतियों से दूर रखें। सभी प्राणियों को विद्या, धर्म, पुरुषार्थ एवं विविध प्रकार के सुखों से युक्त करना ही मानव जीवन का परम लक्ष्य है।


मान्यवर,
आपको यह सूचित करते हुए हमें अत्यंत हर्ष का अनुभव हो रहा है कि—

राष्ट्र रक्षा यज्ञ एवं वेद प्रचार समारोह

दिनांक : शनिवार, 20 दिसम्बर 2025
स्थान : आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज, गेडू मवाना, जिला मेरठ

इस पावन अवसर पर हमारा संकल्प है कि भावी पीढ़ी को संस्कार, संस्कृति, आहार एवं वैदिक जीवन-मूल्यों से परिचित कराया जाए। आज के समय में दिशा-विहीन होते जा रहे विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों का भी सादर आमंत्रण है।

आपसे विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ तथा राष्ट्रधर्म एवं देशभक्ति का परिचय दें।


कार्यक्रम विवरण

यज्ञ- प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक

भजन – प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक

उद्बोधन – प्रातः 11:00 बजे से


मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी

अध्यक्ष : श्री अनिरुद्ध बिश्नोई जी
मुख्य वक्ता : श्री वीरेंद्र शास्त्री जी
भक्ति संगीत : पं० श्याम प्रेमी जी

विशेष सहयोग :
श्रीमती काजल सिंह
(प्रधानाचार्य, आदर्श कन्या इण्टर कॉलेज)

राहुल आर्य जी, रामवीर आर्य जी, कंवरपाल आर्य, लोमश आर्य जी. कालूराम आर्य जी


आयोजक

आर्य उप-प्रतिनिधि सभा, जनपद मेरठ

प्रधान : श्री सुशील बंसल
मो० : 9897896540

कोषाध्यक्ष : श्री राम सिंह जाखड़
मो० : 9412201016

मंत्री : श्री संजीव चौधरी
मो० : 9837068690


सहयोगीगण

एडवोकेट रामपाल सिंह,
श्री हरवीर सिंह सुमन,


🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶