वेद प्रचार मण्डल राजौरी-पुंछ (जम्मू-कश्मीर) के तत्वावधान में भव्य वेद प्रचार अभियान
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती एवं आर्य समाज के 150वें वर्ष का भव्य आयोजन
आयोजन की तिथि: 5 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025
आयोजन स्थल: राजौरी-पुंछ, अखनूर एवं जम्मू के विभिन्न नगर एवं गाँव
वेद प्रचार यात्रा का विशेष कार्यक्रम
प्रतिष्ठित विद्वानों की उपस्थिति
- माननीय आचार्य श्री विमल देव जी (हरदोही, लखनऊ, उ.प्र.)
- भजनोपदेशक श्री अरुण कुमार आर्य जी (वादक सहित, गगसोना, खतौली, मेरठ)
- आर्य प्रतिनिधि सभा जम्मू व कश्मीर के पदाधिकारीगण
प्रमुख कार्यक्रम एवं आयोजन स्थल
- 📌 5 अप्रैल 2025: यज्ञ-हवन एवं वेद प्रचार।
- 📌 6 अप्रैल 2025: प्रातः 9.00 से 1:30 बजे तक
- अध्यक्ष्ता :माननीय श्री अरुण चौधरी जी, प्रधान, महात्मा रसीला राम वैदिक वानप्रस्थ आश्रम अतिथि श्री नरेन्द्र त्रेहन जी, प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा जम्मू-कश्मीर ध्वजारोहण श्री राजीव सेठी जी. महामंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा जम्मू-कश्मीर जी के कर कमलों द्वारा इडा कन्या वेद विद्यालय, आनन्द धाम गढ़ी, उधमपुर की शात्रायों द्वारा विशेष वैदिक प्रस्तुति।
- 📌 रात्रि 6 अप्रैल एवं प्रातः 7 अप्रैल 2025: आर्य समाज भजन्वा का वार्षिकोत्सव, वेद प्रचार एवं ऋषि लंगर।
- 📌 रात्रि 7 अप्रैल एवं प्रातः 8 अप्रैल 2025: गाँव बरेरी में श्री मा. चमन लाल जी के घर वेद प्रचार।
- 📌 रात्रि 8 अप्रैल प्रातः 9 एवं 10 अप्रैल 2025: आर्य समाज नौशहरा का वार्षिकोत्सव एवं वेद प्रचार।
- 📌 रात्रि 10 अप्रैल प्रातः 11 अप्रैल 2025: आर्य समाज चटयाड (राजौरी) का वार्षिकोत्सव एवं ऋषि लंगर।
- 📌रात्रि 11 अप्रैल प्रातः 12 अप्रैल 2025:आर्य समाज राजौरी का वार्षिकोत्सव, वेद प्रचार एवं 3 से 5 बजे तक बलिदान भवन में महिला सत्संग
- 📌प्रातः 13 अप्रैल 2025:बैसाखी के शुभ पर्व पर बलिदान भवन राजौरी में विशेष यज्ञ-हवन-भजन-प्रवचन एवंउन महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी जिन्हाने अपनी सस्कृति की रक्षा के लिएअपने प्राणों की आहुति दी
- 📌 रात्रि 13 अप्रैल एवं प्रातः 14 अप्रैल 2025: आर्य समाज बाखर (सुन्दरबनी) में वेद प्रचार।
- 📌 रात्रि 14 अप्रैल,प्रातः 15 एवं 16 अप्रैल 2025: आर्य समाज अखनूर का वार्षिकोत्सव, वेद प्रचार।
- 📌 रात्रि 16 अप्रैल एवं प्रातः 17 अप्रैल 2025: आर्य समाज पंचतूत (पल्लोंवाला) अखनूर में वेद प्रचार।
- 📌रात्रि 17 प्रातः 18 अप्रैल 2025: श्री विशाल शूर (डि.एस.पी.) जी के निवास स्थान, स्वर्ण विहार, राजेन्द्र नगर, जे. डी. ए. कालौनी, बन तालाब, मुटठी, जम्मू में विशेष यज्ञ-हवन एवं वेद प्रचार।
विशेष आयोजन एवं श्रद्धांजलि
बैसाखी पर्व पर विशेष यज्ञ-हवन एवं प्रवचन (बलिदान भवन, राजौरी)
उन महान बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जिन्होंने सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु अपने प्राणों की आहुति दी।
नोट-प्रत्येक स्थान पर प्रातः यज्ञ-हवन-भजन-प्रवचन एवं रात्रि भजन प्रवचन होगें।
संपर्क सूत्र:
- प्रधान: आत्म प्रकाश (📞 9419606672)
- कोषाध्यक्ष: संजय आर्य
- मंत्री / संयोजक: मा. चूनी लाल आर्य (📞 9622351649)
📌 कार्यालय: आर्य समाज मंदिर, लम्बेड़ी
धर्म प्रेमियों से आग्रह
आप सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से विनम्र निवेदन है कि इस महान वेद प्रचार अभियान में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें।
🔹 तन, मन और धन से सहयोग करें 🔹
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶
.










