वैदिक धर्म प्रचार एवं होम्योपैथिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

0
35

वैदिक धर्म प्रचार एवं होम्योपैथिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर दिनाँक 19 अगस्त से 26 अगस्त 2024

भारतीय संस्कारों के सवर्धन व वैदिक सनातन धर्म के प्रचार प्रसार को ध्यान में रखकर आगामी 19 अगस्त से 26 अगस्त को गुरुकुल आश्रम आमसेना में देश समाज की सेवा में जीवनदानी महानुभावों के लिये प्रचारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही (छ.ग) एवं उड़िशा का अधिकतर क्षेत्र ग्राम में निवासरत है। जहाँ विधर्मी बैगा, गुनिया, ओझा, तान्त्रिक द्वारा सामान्य जनमानस को स्वास्थ्य का हवाला देकर झूठ का खेल खेलते हैं उन्हें उचित इलाज के लिये समान्य वैदिकधर्म के ज्ञान के साथ होम्योपैथिक आयुर्वेद चिकित्सा का भी ज्ञान दिया जायेगा।

यह सुनहरा अवसर उन नौजवान युवको के लिये है जो आयुर्वेद चिकित्सा के साथ भारतीय (हिन्दु) सनातन धर्म के सत्यासत्य रुप को जानकर स्वरोजगार के साथ-साथ सेवा प्रकल्प में हाथ बढ़ाना चाहते है। जैसे रोटी और कमल फूल को पहुँचाकर स्वतन्त्रता की प्रथम क्रान्ति की नीव रखी गई थी और 1857 की क्रान्ति से पूर्व ही अंग्रेजी शासको के दांत खट्टे हो गये थे वैसे ही उदात्त भावनाओं को लेकर वैदिकधर्म के ज्ञान एवं होम्योपैथिक चिकित्सा आयुर्वेद का प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल आश्रम द्वारा आगामी 19 अगस्त को प्रारम्भ किया जायेगा।

शिविर में शिक्षा के विषय वेद आधारित ज्ञान, रामायण आदि शास्त्रों में वर्णित भारतीय संस्कृति का अनुभवी आचार्यों द्वारा उदबोधन एवं स्वास्थ्य के लिये उपयोगी आयुर्वेद चिकित्सा, जड़ी बुटि का ज्ञान कराना आदि.

प्रशिक्षार्थी विशेष भाग लेने वाले प्रत्येक शिविरार्थी से कोई फिस नही ली जायेगी. भोजन आवास की सम्पूर्ण व्यवस्था संस्था द्वारा की जायेगी खान पान सात्विक एवं रुचिकर मिलेगा। भद्दावस्त्र एवं महगी वस्तु का लाना मना है। वेशभूषा धोती, कुर्ता, कटिवस्त्र पैजामा आदि होना चाहिए।

भवदीय

स्वामी धर्मानन्द सरस्वती

गुरुकुल आश्रम आमसेना

सम्पर्क सूत्र – 9437070615, 9098892558, 8280283034 9617082000, 9669482999

खरियार रोड़ नुआपारा (ओडिशा) (766104)