स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस का आयोजन : जयपुर

0
9
Swami Shraddhanand Balidan Diwas kaa aayojan jaypur 2025

100वाँ स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस समारोह – जयपुर 2025

आर्य समाज के गौरवशाली इतिहास में स्वामी श्रद्धानंद जी का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। वे अमर हुतात्मा, शुद्धि आन्दोलन के प्रणेता, आर्ष गुरुकुल पद्धति के पुनरोद्धारक तथा महर्षि दयानंद सरस्वती के परम शिष्य थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र, धर्म और समाज के उत्थान के लिए समर्पित रहा।

इसी महान तपस्वी, राष्ट्रभक्त और दलितोद्धारक महापुरुष की स्मृति में 100वाँ स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस समारोह का भव्य आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आर्य समाज 150 अभियान के अंतर्गत विशेष महत्व रखता है।


कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएँ

मुख्य वक्ता

गौतम खट्टर
(क्रांतिकारी, ओजस्वी वक्ता एवं प्रसिद्ध यूट्यूबर)
गौतम खट्टर अपने राष्ट्रवादी विचारों, आर्य समाजी चिंतन और युवाओं में ऊर्जा भरने वाले ओजस्वी वक्तव्यों के लिए पूरे देश में जाने जाते हैं।

विशेष सानिध्य

स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
(पूर्व सांसद, सीकर)
स्वामी जी का मार्गदर्शन कार्यक्रम को आध्यात्मिक एवं वैचारिक ऊँचाई प्रदान करेगा।


कार्यक्रम विवरण

  • दिनांक : मंगलवार, 23 दिसम्बर 2025
  • समय : सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे तक
  • स्थान :
    जानकी मैरिज गार्डन,
    गांधी पथ, वैशाली नगर, जयपुर

आयोजक संस्थाएँ

  • आर्य वीर दल, जयपुर
  • आर्य प्रतिनिधि सभा, राजस्थान
  • आर्य समाज, जयपुर
  • पतंजलि योग समिति, जयपुर

स्वामी श्रद्धानंद जी का राष्ट्र के प्रति योगदान

स्वामी श्रद्धानंद जी ने—

  • शुद्धि आंदोलन के माध्यम से वैदिक धर्म की रक्षा की
  • दलित समाज के उत्थान हेतु अभूतपूर्व कार्य किए
  • गुरुकुल कांगड़ी जैसी महान शैक्षिक परंपरा को सुदृढ़ किया
  • विदेशी और अधार्मिक शक्तियों के विरुद्ध निर्भीक संघर्ष किया

उनका बलिदान भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का अमर प्रतीक है।


क्यों अवश्य आएँ इस समारोह में?

  • आर्य समाज के इतिहास और विचारधारा को समझने का अवसर
  • राष्ट्रवादी एवं वैदिक चिंतन से प्रेरणा
  • युवाओं में आत्मगौरव और संस्कार निर्माण
  • स्वामी श्रद्धानंद जी के बलिदान को नमन

सभी आर्य समाज प्रेमियों, युवाओं एवं राष्ट्रभक्तों से आग्रह

इस पावन अवसर पर परिवार सहित पधारें, कार्यक्रम को सफल बनाएं और
“कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” के संकल्प को सशक्त करें।

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶