शुद्धि-आंदोलन के प्रणेता, अछूतोद्धारक, महान स्वतंत्रता सेनानी स्वामी श्रद्धानन्द का बलिदान दिवस
आदरणीय महानुभाव,
स्वामी श्रद्धानन्द जी का बलिदान दिवस जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर है वहीं हिन्दू समाज के लिए आत्म-चिंतन का अवसर भी है। स्वामी जी के शुद्धि (घर वापसी) आंदोलन की सफलता से विक्षुब्ध होकर मुस्लिम संगठनों ने षड्यंत्र रचकर धोखे से 23 दिसम्बर 1926 को धोखे से स्वामी जी की हत्या करवा दी थी। हिन्दू संगठन जो स्वामी जी की संकल्पना थी, शुद्धि आंदोलन-जो स्वामी जी की हत्या का कारण बना, यह दोनो कार्य विनाशोन्मुख हिन्दू जाति के लिये आज और अधिक आवश्यक हो गये हैं।
आपसे प्रार्थना है कि निम्न लिखित कार्यक्रम के अनुसार पधारकर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करें एवं उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का संकल्प लें –
कार्यक्रम
रविवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, सप्तमी तिथि, विक्रमी सम्वत 2081 तदनुसार 22 दिसम्बर 2024 स्थान : आर्य समाज मंदिर, मॉडल टाऊन, पावर हाऊस चौक के निकट, रोहतक
समय : दोपहर 2:30 बजे से 5:00 बजे तक
कार्यक्रम अध्यक्ष : श्रीमान् सुभाष दुआ जी (महामंत्री, भारतीय हिन्दू शुद्धि सभा)
मुख्य वक्ता : डॉ. विवेक आर्य (शिशु रोग विशेषज्ञ, दिल्ली)
मुख्य अतिथि : श्रीमान् सतीश सिन्धवानी जी (पूर्व प्रचारक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) विशिष्ट अतिथि : आचार्य नन्द किशोर जी (प्रचार मंत्री, सार्वदेशिक आर्य वीर दल)
भजनोपदेशक : डॉ. सुशील आर्य (संस्कृत प्रवक्ता, राजकीय विद्यालय, लाखनमाजरा)
विशेष : भारतीय हिन्दू शुद्धि सभा द्वारा प्रकाशित साहित्य बिक्री हेतु उपलब्ध रहेगा।
-:: दर्शनाभिलाषी ::-
आर्य वीर दल, रोहतक मण्डल * आर्य समाज, मॉडल टाऊन, रोहतक अस्वामीराज सम्पर्क सूत्र : 9215212533, 9416870574, 9315539282, 9416203627
आर्य समाज भजन 👇
.










