सूरत में आयोजित युवक-युवति-विधवा-विधुर समूह लगन-परिचय सम्मेलन

0
111

महर्षि दयानंद सरस्वती जी की 200 वीं जन्म जयंति एवं आर्य समाज स्थापना के 150 वर्ष होने तथा १४१ वा निर्वाण दिवस (मृत्यु दिवस) के उपलक्ष्य मे

युवक -युवति – विधवा – विधुर समूह लग्न-परिचय सम्मेलन

दिनांक : 15/11/2024 (कार्तिक पूर्णिमा)

स्थल : आर्यसमाज मंदिर, मंगलदीप, भटार रोड, सूरत

समय : प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ

प्रेरक- योगाचार्य श्री उमाशंकर आर्य

  • यज्ञबह्मा- पंडित जगदीश शास्त्री
  • संयोजक – कृष्ण आर्य (हरिद्वार)

समस्त हिन्दु भईयो एवं बहनो को सुचीत किया जाता है की दिनांक 15/11/2024 को समूह लग्न परिचय सम्मेलन होने जा रहा है। समूह लग्न विवाह कराने हेतु एवं परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए युवक-युवती एवं उनके माता-पिता शिघ्र संपर्क करें |

Mo. 94261 40829, 9426158806, 9429576633

aryasamajsurat40829@gmail.com

www.aryasamajsurat.com