स्नान के समय पठनीय मंत्र

0
162
भावार्थ- ये जल सुख प्रदान करने वाले, बल-उत्साह प्रदान करने वाले और अत्यन्त रमणीय रूप को देने वाले हैं।
भावार्थ- जैसे मां बच्चों का कल्याण करती है उसी प्रकार जलों के कल्याणकारी रस को हम प्राप्त करें।
भावार्थ- परमेश्वर ने वेद मन्त्रों के माध्यम से यह बताया है कि जलों के अन्दर रोग निवारक एवं आरोग्य दायक शक्ति है तथा विश्व का कल्याण करने वाली अग्नि विद्यमान् है।