षष्ठ भव्य महोत्सव एवं नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण समारोह, कासगंज (उ.प्र.)

0
122

निमन्त्रण पत्र

बुआ स्व- श्रीमती चन्द्रावती

श्रीमती चन्द्रावती कन्या गुरुकुल संस्कृत विद्यापीठ देवरी प्रह्लादपुर, कासगंज (उ.प्र.) का षष्ठ भव्य महोत्सव एवं नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण समारोह

फाल्गुन कृष्ण ३,४ विक्रम संवत् २०८१ 15,16 फरवरी 2025, (शनिवार एवं रविवार)

मान्य आत्मीय बन्धुजन !

परब्रह्म के अनुग्रह से गुरुकुल संस्कृत विद्यापीठ का षष्ठ भव्य महोत्सव होने जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी पधारें, यह विनय है। गुरुकुल निरन्तर प्रगति की ओर है। निवेदन है आप सभी भाई, बहन, मातायें उपस्थित होकर ब्रह्मचारिणियों को आशीर्वाद प्रदान करें, उनका मनोबल बनें। ज्ञान का पुण्यार्जन कर अपने जीवन को पवित्र बनायें।

महोत्सव की शोभा सुप्रसिद्ध संन्यासीवृन्द, आचार्यगण, विद्वान्, भजनोपदेशक होंगे। महोत्सव में आप इष्ट मित्रों सहित पधारें, यह हमारा विनत अनुरोध है।

15,16 फरवरी (शनिवार एवं रविवार) -:

कार्यक्रम विवरण :-

15 फरवरी 2025 (शनिवार)

08:00 से 09:30 बजे तक – बृहदग्निहोत्र

09:30 से 10:00 बजे तक – ध्वजोत्तोलन

10:00 से 12:00 बजे तक – भजन, प्रवचन

02:00 से 05:00 बजे तक – नाटिका-चलो, कुम्भ नहा आयें!

07:00 से 09:30 बजे तक – भजन, प्रवचन, ब्रह्मचारिणियों की प्रस्तुति

16 फरवरी 2025 (रविवार)

08:00 से 09:30 बजे तक – बृहद् यज्ञ व पूर्णाहुति

10:00 से 11:00 बजे तक – भजन, प्रवचन

11:00 से 12:00 बजे तक – आशीर्वचन

01:00 से 04:00 बजे तक – भजन, ब्रह्मचारिणियों की प्रस्तुति, प्रवचन

04:00 से 06:00 बजे तक- ब्रह्मचारिणियों के शौर्यपूर्ण प्रदर्शन व समापन

-: कार्यक्रम स्थल:-

श्रीमती चन्द्रावती कन्या गुरुकुल संस्कृत विद्यापीठ, देवरी प्रह्लादपुर कासगंज (उ.प्र.)

निवेदिका- आचार्या डॉ सूयदिवी चतुर्वेदा एवं समस्त गुरुकुल परिवार।

सम्पर्क सूत्र – आचार्या डॉ धारणा याज्ञिकी

7007748616, 9680674789, 8393009449