सात दिवसीय पूर्ण आवासीय बालिका आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर:उदयपुर

0
159

🗓️ दिनांक: 16 से 22 जून 2025
📍 स्थान: उदयपुर विश्वकर्मा जांगिड़ विकास संस्था, भुवाणा विस्तार योजना, फेज-2, चित्रकूट नगर, उदयपुर (राज.)


आदरणीय बन्धुओं एवं प्रिय मातृशक्ति,

सादर नमस्ते।
हर्ष का विषय है कि माँ शारदा आर्य समिति, उदयपुर एवं समस्त आर्य समाज उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में, उदयपुर विश्वकर्मा जांगिड़ विकास संस्था के सहयोग से एक 7 दिवसीय पूर्ण आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं को शारीरिक, आत्मिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाना है, जिससे वे पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभावों, नशा, मोबाइल व टीवी आदि के प्रभाव से बच सकें।


शिविर की विशेषताएँ

  • प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक अनुशासित गुरुकुलीय दिनचर्या
  • सुयोग्य प्रशिक्षकों एवं विद्वानों द्वारा योग, यज्ञ, ध्यान, वेद विषयों पर शिक्षण
  • आत्मरक्षा प्रशिक्षण – जूड़ो, कराटे, लाठी, तलवार संचालन
  • देशभक्ति, नारी जागृति, नैतिक शिक्षा एवं संस्कार निर्माण
  • प्रतियोगिताएँ – भाषण, वाद-विवाद, संगीत, चित्रकला
  • नशा मुक्ति अभियान, सात्विक भोजन व्यवस्था
  • समापन दिवस पर भव्य व्यायाम प्रदर्शन एवं पुरस्कार वितरण

शिविर में प्रवेश हेतु नियम

  • पंजीयन शुल्क: ₹500/- मात्र
  • आयु सीमा: 14 से 18 वर्ष
  • बालिका पूर्णतः स्वस्थ व अनुशासित होनी चाहिए
  • गणवेश: सफेद कुर्ता-पायजामा, केसरिया दुपट्टा, सफेद PT शूज, सफेद मोजे, लाठी
  • लाना अनिवार्य: दैनिक उपयोग का सामान, चादर, तकिया, दो पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड कॉपी, टॉर्च, पेन-कॉपी
  • मोबाइल एवं कीमती वस्तुएँ प्रतिबंधित
  • अनुशासनहीनता पर शिविर से निष्कासन

आमंत्रित विद्वतजन

  • आचार्य जीववर्धन शास्त्री
  • बाल योगिनी शारदा नाथ महाराज
  • श्रीमती डॉ. आयुषी राणा
  • डॉ. देवीलाल गर्ग
  • श्रीमान सत्यप्रिय आर्य
  • आचार्य सोमदेव आर्य
  • श्रीमान अशोक आर्य
  • श्रीमान गिरीश जोशी
  • श्रीमान रविकान्त त्रिपाठी
  • श्रीमान अवनीश मैत्रीः
  • श्रीमान रतनलाल राजोरा
  • श्रीमती अभिलाषा आर्या (प्रधान शिक्षिका, सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल, दिल्ली)
  • सुश्री सुरभि आर्या, सुश्री विमल आर्या (सह शिक्षिका)
  • योग शिक्षिका (पतंजलि हरिद्वार से प्रशिक्षित)

प्रशासनिक समिति

शिविर प्रभारी: श्रीमती सरला गुप्ता
सहप्रभारी: श्रीमती भाग्यश्री शर्मा
अन्य विभागों की प्रमुख महिलाएँ: लक्षिता कोठारी, सोनबाला सेनी, भारती आर्य, पिंकी बघेला, उगंता यादव, योगिता श्रीमाली, चन्द्रकान्ता यादव आदि
संरक्षण मंडल: शारदा गुप्ता, ललिता मेहरा, मनोरमा गुप्ता, सविता आर्य आचार्या, आदि


संपर्क सूत्र:

📱 मोबाइल: 9001010517, 7239852163, 7822078994, 9977140973, 8432855104


दान एवं सहयोग की अपील

विशाल शिविर संचालन हेतु भोजन, आवास, विज्ञापन, मानदेय आदि में सहयोग हेतु आप भामाशाह दानी महानुभाव से अनुरोध है कि

  • एक समय का भोजन: ₹11,000/-
  • एक दिन का भोजन: ₹21,000/-
  • नाश्ता/अल्पाहार: ₹5100/-
    दान नकद / चेक द्वारा स्वीकार्य — रसीद प्राप्त की जा सकती है।

सहयोगी संस्थाएँ:

आर्य समाज (पिछोली, हिरणमगरी, सज्जननगर, निम्बाहेड़ा), नवलखा महल सांस्कृतिक केन्द्र, सर्व भवन्तु सुखिनः ट्रस्ट दिल्ली, पतंजलि योग समिति, हिन्दू जागरण मंच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, वैदिक संस्कृति प्रचार संघ, आओ मंदिर चले अभियान, शिवसेना (उदयपुर) आदि।


🌼 अधिकाधिक बालिकाओं को भेजें और राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनें।
🙏 सादर – माँ शारदा आर्य समिति, उदयपुर एवं सहयोगी संस्थाएँ

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶

.