सामाजिक सेवा में अग्रसर सार्वदेशिक आर्य वीर दल: निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
सार्वदेशिक आर्य वीर दल ने सनबीम वमून कॉलेज, भगवानपुर और एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल, चुनार, मिर्जापुर के सहयोग से पंचायत भवन, बेटावर में एक निशुल्क सामान्य चिकित्सा, आयुर्वेदिक उपचार और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराना था, जिससे वे अपने स्वास्थ्य की देखभाल कर सकें।
चिकित्सा शिविर की उपलब्धियाँ
इस शिविर में पचास लोगों ने स्वास्थ्य जाँच कराई। सनबीम वमून कॉलेज, भगवानपुर लंका, वाराणसी द्वारा पचास लोगों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए, जिससे उनकी दृष्टि सुधारने में मदद मिली। बाकी लोगों को आवश्यक औषधियाँ और चिकित्सा परामर्श निःशुल्क दिया गया। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने भाग लिया और रोगियों की जाँच कर उचित उपचार प्रदान किया।

सामाजिक उत्तरदायित्व और जागरूकता
सनबीम वमून कॉलेज एवं सनबीम ग्रुप के चेयरमैन श्री दीपक मधोक जी ने इस अवसर पर बच्चों को समाज सेवा की महत्ता से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय और सामाजिक उत्तरदायित्व है कि वह समाज के अभावग्रस्त लोगों की सहायता के लिए आगे आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी इसी प्रकार के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे जरूरतमंदों को लाभ मिल सके।
परोपकार ही सच्ची उपासना
बहन भारती मधोक जी ने अपने उद्बोधन में परोपकार के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि परमात्मा की सच्ची उपासना परोपकार ही है। उन्होंने बच्चों को इस भावना को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने दादा जी के आर्य समाज और महर्षि दयानंद सरस्वती के विचारों से जुड़े कार्यों का उल्लेख किया और बताया कि समाज सेवा ही सर्वोत्तम धर्म है।

सहयोग और धन्यवाद ज्ञापन
सार्वदेशिक आर्य वीर दल सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश आर्य जी ने सभी सहयोगी संस्थानों और व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग दिया। सनबीम वमून कॉलेज की प्रशासनिक प्रमुख बहन सरिता जी ने शिविर की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए बच्चों को सेवा कार्यों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।
समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल
यह आयोजन केवल एक चिकित्सा शिविर नहीं था, बल्कि यह एक आंदोलन था, जिसने समाज सेवा के प्रति लोगों में जागरूकता और प्रेरणा पैदा की। सार्वदेशिक आर्य वीर दल एवं सहयोगी संस्थाएँ आगे भी इस प्रकार के सेवा कार्यों के आयोजन का संकल्प लेकर समाज को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶










