वेद प्रचार एवं योग साधना शिविर
गंगा मेला सिसौना घाट – जनपद सम्भल
दिनांक – 13, 14, 15 नवम्बर 2024 दिन बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार
भद महानुभावों !
आप को सादर सूचित किया जाता है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी उपरोक्त तिथियों में गंगा मेला सिसौना घाट (अनूपशहर गंगा पुल के निकट) जनपद सम्भल में भव्य वेद प्रचार तथा योग साधना शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भव्य लोक कल्याण यज्ञ, योग द्वारा विभिन्न रोगों की चिकित्सा तथा विश्व वन्धुत्व के लिए परमात्मा की कल्याणी वाणी वेद का प्रचार तथा राष्ट्र रक्षा, एकता व अखण्डता तथा धर्म संस्थापना एवं समसामयिक समस्याओं पर वैदिक विद्वानों के उपदेश सुनने का प्रवन्ध एवं भोजन व आवास की समुचित व्यवस्था भी की गयी है।
अतः आप से अनुरोध है कि परिवार सहित पधार कर इस शुभअवसर का पूरा लाभ उठायें।
-: कार्यक्रम :-
दिनांक-13, 14, 15 नवम्बर 2024 के दैनिक नित्य के आयोजन
प्रातः 5 से 7 बजे तक- योग साधना तथा आवश्यक क्रियायें
प्रातः 7 से 9 बजे तक- राष्ट्रभृत यज्ञ
प्रातः 9 से 11 बजे तक- वेदोपदेश तथा गीत संगीत
अपराह्न 2 से 5 बजे तक- योगासन प्रदर्शन व उपदेश एवं संगीत
रात्रि 7:30 से 11 बजे तक- वेदोपदेश तथा गीत संगीत
-: निवेदक :-
आर्य प्रतिनिधि सभा तथा पतंजलि परिवार, जनपद – सम्भल
सम्पर्क सूत्र :- 8958217005, 9627885570,7505502031










