।।ओ३म् ।।
सामवेद पारायण महायज्ञ
1875 मन्त्रों के द्वारा
ग्राम लेंजाखार पोडी जिला कबीरधाम (छ.ग.)
दिनांक 20 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक
आज दिनांक 23 अगस्त को माता अगस्या बाई की आत्मा की शांति के लिए सामवेद पारायण महायज्ञ आचार्य विश्वामित्रार्य के ब्रह्मत्व में किया जा रहा है जिसमें शाम 3 बजे से 6 बजे तक साम वेद पारायण महायज्ञ किया गया। जिसमें यजमान के रूप में मेरे काका श्री रामदयाल जी तथा पूरे साहू परिवार सामवेद पारायण महायज्ञ में आहुति देकर के माता जी के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये।

आज के कार्यक्रम में श्री राम मुनि वानप्रस्थी , श्री रामदयाल साहू, मनोहर जी अर्जुन जी, सत्रुहन जी मुका जी हरिश जी , अमरिका जी, सुधिया जी, पियारी जी , अरूणा जी आदि उपस्थित रहे।
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶










