आर्य समाज दयानन्द भवन, जबलपुर
📍 महर्षि दयानन्द सरस्वती वार्ड, डॉ. बराट रोड, जबलपुर (म.प्र.)
📅 वार्षिकोत्सव, वेद प्रचार एवं ऋग्वेद पारायण महायज्ञ समारोह
दिनांक : गुरुवार 11 सितम्बर 2025 से रविवार 14 सितम्बर 2025 तक
कार्यक्रम विवरण :
आर्य समाज दयानन्द भवन, जबलपुर में चार दिवसीय वार्षिकोत्सव, वेद प्रचार एवं ऋग्वेद पारायण महायज्ञ का आयोजन होने जा रहा है। इसमें यज्ञ, वेदपाठ एवं प्रवचन आदि कार्यक्रम निर्धारित हैं।
मुख्य वक्ता एवं वैदिक प्रवक्ता :
आचार्य डॉ. वेदपाल जी (मेरठ, उत्तर प्रदेश)
वेद प्रचार एवं वैदिक प्रवचनों के लिए विशेष रूप से आमंत्रित।
स्थान :
आर्य समाज दयानन्द भवन
महर्षि दयानन्द सरस्वती वार्ड
डॉ. बराट रोड, जबलपुर
संपर्क :
आचार्य धीरेन्द्र पाण्डेय (पुरोहित)
मो. 9424640442
🙏 सभी महानुभावों से आग्रह है कि उपरोक्त तिथियों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में पधारें एवं वेद प्रवचनों का पुण्य लाभ प्राप्त करें।
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶










