राष्ट्र रक्षा सभा द्वारा आयोजित सनातन गुजरात केसरी मल्लयुद्ध कुश्ती प्रतियोगिता दंगल

0
75

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के २००वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में राष्ट्र रक्षा सभा द्वारा आयोजित


सनातन गुजरात केसरी मल्लयुद्ध कुश्ती प्रतियोगिता दंगल


दिनांक 17नवम्बर 2024 एवं राष्ट्र रक्षा संस्कार शिविर


दिनांक 15-16 नवम्बर 2024
प्रथम पुरस्कार – 31000
द्वितीय पुरस्कार -21000
तृतीय पुरस्कार -11000
इसके अतिरिक्त छोटी कुश्तियां भी होंगी।

वंदे मातरम् नमस्ते जी!

आप सभी सनातनी गुजरात वासी राष्ट्र भक्तों को सूचित किया जाता है कि गुजरात में अभूतपूर्व ऐतिहासिक प्रथमवार सनातन गुजरात केसरी मल्लयुद्ध कुश्ती प्रतियोगिता दंगल का आयोजन मेहसाणा जिला के कड़ी में किया जा रहा है।
अतः आप सभी सनातनी पहलवान इस दंगल में सादर आमंत्रित हैं।


दिशा निर्देश:-


➡️ शिविरार्थी पहलवान खिलाड़ी गुजरात निवासी होना चाहिए।
➡️ ओप्पन में पहलवान इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
➡️ प्रत्येक प्रतिभागी पहलवान को राष्ट्र रक्षा संस्कार शिविर के अनुशासन में रहना होगा।
➡️ अनुशासनहीन व व्यसनी खिलाड़ी कुश्ती में भाग नहीं ले सकेंगे।
➡️ अनुशासन में अव्वल खिलाड़ी को अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा।
➡️ प्रत्येक खिलाड़ी को गुरु जनों का सम्मान करते हुए शिविर की दिनचर्या में चलना होगा।
➡️ शिविर में सनातन धर्म विषय को अनुशासन में रहते हुए जानना होगा।
➡️ शिविर के उपरान्त परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
➡️ अपने साथ आधार कार्ड पासपोर्ट साइज दो फोटो, खेल प्रमाण पत्र व स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र साथ लाएं।
➡️ऋतु अनुकूल कपड़े आवश्यक वस्तु,लंगोट अनिवार्य रूप से, कॉपी पेन साथ लेकर आएं।
➡️ शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।
➡️ रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2024 शाम तक।
➡️ प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 14 नवम्बर को शाम तक पहुंच जाएं।

शिविर स्थल:- पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रालय सेवा सदन बुडासन कड़ी।
दंगल स्थल:-सी.एन.कॉलेज़ थोड़ रोड़ कड़ी जिला मेहसाणा गुजरात।


निवेदक


आचार्य सहदेव जी
(अध्यक्ष राष्ट्र रक्षा सभा)
आचार्य राजकिशोर जी
(महामंत्री राष्ट्र रक्षा सभा)
विहंग भाई पटेल
(प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी)
भावेश कुमार जी
(कुश्ती कोच सहयोगी राष्ट्र रक्षा सभा)
राम जी भाई भीखाभाई खावड़िया पतंजलि
(प्रचारक राष्ट्र रक्षा सभा)


सम्पर्क सूत्र – 9725434618,7016162889,8140625358,9427326549