प्रणवानन्द कुटीर (आर्ष विद्यामणि सदनम्) का उद्घाटन, महाराष्ट्र

0
31

ओ३म्। वेनस्तत्पश्य॒न्निहिंतुं गुहा सद्यत्र विद्धं भव॒त्येकंनीडम्। तस्मिन्निदं से च॒ वि चैंति॒ सर्वं सऽ ओत्; प्रोतंश्च वि॒भूः प्रजासुं ॥

॥ उद्घाटन-समारोह ॥

प्रणवानन्द कुटीर (आर्ष विद्यामणि सदनम्)

दिनांक – १२ अक्टूबर २०२४ (शनिवार)

परमेश्वर की असीम अनुकम्पा एवं गुरुजनों के आशीर्वाद से आप सबको सूचित करते हुए अत्यन्त हर्ष हो रहा है कि विजया दशमी के पावन अवसर पर आश्विन शुक्ल दशमी वि.सं. २०८१, सृष्टिसंवत् – १९६०८५३१२५ तदनुसार दिनांक १२ अक्टूबर २०२४ (शनिवार) को अनन्तविभूषित परम पूज्य स्वामी प्रणवानन्द सरस्वती जी के कर कमलों से प्रणवानन्द-कुटीर (आर्ष विद्यामणि सदनम्) का उद्घाटन वैदिक ऋचाओं के साथ सम्पन्न किया जा रहा है। इस पुनीत कार्यक्रम में आप सादर आमन्त्रित हैं।

कार्यक्रम-विवरण

शालाकर्म-यज्ञ : प्रातः ०९:३० बजे से

आशीर्वाद प्रातः ११:०० बजे से

प्रसाद : मध्याह्न १२:३० बजे से

स्थान

प्रणवानन्द-कुटीर

ग्राम- सिरसी, ता.जि.- भंडारा (महाराष्ट्र) – ४४१९०५

आप सादर आमन्त्रित हैं…

निवेदक

मातृ संस्था – आचार्य प्रणवानन्द विश्वनीड-न्यास, दून वाटिका-२, पौन्धा, देहरादून (उ.ख.)

सम्पर्क सूत्र – डॉ. धनंजय आर्य (गुरु जी)-९४१११०६१०४