पारिवारिक यज्ञ एवं वैदिक प्रवचन मुरादाबाद

0
96

पारिवारिक यज्ञ एवं वैदिक प्रवचन मुरादाबाद

आर्य समाज द्वारा आयोजित पारिवारिक यज्ञों एवं वैदिक प्रवचनों एवं भक्ति संगीत का “भव्य समारोह” २, ३ व ४ मार्च २०२४ (शनिवार, रविवार, सोमवार)

धर्मप्रेमी सज्जनों,

वेद तथा यज्ञ के प्रचार-प्रसार के लिए समर्पित आर्यसमाज, स्टेशन रोड, मुरादाबाद द्वारा महानगर के विभिन्न स्थानों पर पारिवारिक यज्ञ एवं वेद प्रचार किये जाने का संकल्प किया गया है।

अतः आप सभी से निवेदन है कि कार्यक्रमानुसार निम्न स्थानों व सही समय पर अपने परिवार व ईष्ट मित्रों के साथ पहुँचकर धर्म लाभ कमायें एवं उत्साहवर्द्धन करें।

आमंत्रित विद्वान

आचार्य कपिल मलिक (वैदिक प्रवक्ता, मुजफ्फरनगर) कीर्ती आर्या (भजन उपदेशिका, खतौली)

निवेदक :-

प्रधान – अरविन्द आर्यबन्धु

मंत्री– विनोद कुमार गुप्ता

कोषाध्यक्ष – मंयक कुमार

आयोजक : आर्य समाज, स्टेशन रोड, मुरादाबाद

सम्पर्क सूत्र : ६५५७०८७०८२, ६७६०६७४७८२,

कार्यक्रम विवरण

दिनांक – २ मार्च २०२४ दिन – शनिवार

प्रात: 8:30 बजे से 11 बजे तक – यज्ञ, भजन एवं उपदेश

स्थान : श्री राजेश नारंग श्रीमती प्रभा नारंगमकान नं0 115, निकट जैन आरा मशीन, शिवपुरी (मो0 9897214882, 9997306999)

सायं 4 बजे से 6:30 बजे तक – यज्ञ, भजन एवं उपदेश

स्थान : श्री संतोष कुमार गुप्ता महबुल्ला गंज, कटघर, निकट सौरभ बुक डिपो, ट्रांसफार्मर वाले रास्ते से, निकट कैप्टन हाउस प्रभात मार्केट से जाना है। (मो0 9410235940, 8279876495)

दिनांक – ३ मार्च २०२४ दिन – रविवार

प्रात: 8:30 बजे से 11 बजे तक – यज्ञ, भजन एवं उपदेश

स्थान : आर्य समाज स्टेशन रोड, बुध बाजार,

सायं 4 बजे से 6:30 बजे तक – यज्ञ, भजन एवं उपदेश

स्थान : नवनीत रूहेला श्रीमती भावना रूहेला आजाद नगर, चाँदीराम मन्दिर के सामने, गली नं० 2, लोकोशेड से नीचे (मो0 9084808741, 9760538512)

दिनांक ४ मार्च २०२४ दिन -सोमवार

प्रात: 8:30 बजे से 11 बजे तक– यज्ञ, भजन एवं उपदेश

स्थान : श्री विजय कौशिक (अमूल दूध वाले) कालीबाड़ी रोड, निकट ट्यूबैल पार्क, काशीराम नगर (मो0 9997660558, 8410058500)

सायं 4 बजे से 6:30 बजे तक – यज्ञ, भजन एवं उपदेश

स्थान : महिला आर्य समाज, स्टेशन रोड, बुध बाजार