पाणिनि महाविद्यालय, रेवली का वार्षिकोत्सव

0
140

पाणिनि महाविद्यालय, रेवली

(रामलाल कपूर ट्रस्ट द्वारा सञ्चालित ) का वार्षिकोत्सव

आपको यह जानकर अतिप्रसन्नता होगी कि आप सब के सहयोग से 97 वें वर्ष में प्रवेश कर चुके आपकी प्रिय संस्था पाणिनि महाविद्यालय (रेवली, सोनीपत, हरयाणा) का वार्षिकोत्सव महर्षि दयानन्द सरस्वती के जन्म की द्वितीय शताब्दी के शुभावसर पर फाल्गुन, शुक्ल, दशमी वि० सं० २०८१ तदनुसार दिनाङ्क 9 मार्च 2025 ई०, दिन रविवार को हर्षोल्लासपूर्ण एवं प्रेरणाप्रद वातावरण में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक सुप्रतिष्ठित विद्वान् पधार रहे हैं। अतः आप सभी समय से पधार कर उनके उपदेशों तथा प्रवचनों से लाभान्वित हों एवं कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें।

-: कार्यक्रम :-

(9 मार्च, रविवार, 2025 ई० )

यज्ञ- प्रातः 7:30 बजे

प्रवचन- प्रातः 8:00 बजे

प्रातराश- प्रातः 9:00 बजे

भजन, प्रवचन, सम्मान, उपदेश पूर्वाह्न 9:30 बजे

सहभोज- अपराह्न 1:30 बजे

आमन्त्रित विद्वान् –

आचार्य सुद्युम्न जी (सतना, म० प्र०) आचार्य प्रशस्यमित्र जी (रायबरेली, उ० प्र०), आचार्य सोमदेव जी (चित्तौड़गढ़, राज०), डॉ० रामप्रकाश वर्णी (हरद्वार) आदि।

सम्पर्क-सूत्र-

7082111460, 7027940367, 7082111456,