मानव-संविधान मनुस्मृति प्रशिक्षण शिविर, गांधीनगर, गुजरात

0
150

मानव-संविधान मनुस्मृति प्रशिक्षण शिविर

(डॉ. सुरेन्द्र कुमार)

23 26 जनवरी 2025 (गुरुवार से रविवार तक)

दिनांक व स्थान

सादर सप्रेम नमस्ते जी!

विश्व का सर्वप्रथम मानव-संविधान “मनुस्मृति” जिसके आधार पर सामाजिक, धार्मिक और राजनैतिक विधानों का निर्माण होता आया है, जो भारतीयों की प्राचीन संस्कृति की पहचान रही है उस वेदोक्त ऋषिकृत ग्रन्थ जिससे सब मनुष्यों के वर्णाश्रम-धर्म, कर्त्तव्य-अकर्तव्य, धर्माधर्म का बोध होता है, जिसके परिज्ञान से मनुष्य का जीवन कृतकृत्य होता है एवं मार्गप्रशस्त होता है उस मनुस्मृति का यथार्थ बोध और भ्रान्ति-निवारण हेतु मनुस्मृति के वर्तमान अद्वितीय भाष्यकार वैदिक विद्वान्, गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति आदरणीय डॉ. श्री सुरेन्द्र कुमार जी की अध्यक्षता में दिनांक 23 से 26 जनवरी 2025 को आयोजित हो रहा है “मनुस्मृति-प्रशिक्षण-शिविर” आपको बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि डॉ. सुरेन्द्र कुमार जी के द्वारा दस वर्ष से अधिक दीर्घ कठिन परिश्रम से मनुस्मृति का परिशोधन व भाष्य आज आर्य जगत् ही नहीं अपितु समूचे मानव जगत् को मनुस्मृति का विशुद्ध रूप प्रदान कर रहा है। इस की प्रसिद्धि इतनी रही कि सन् १९८१ से अब तक ११ संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं साथ ही सात भाषाओं में प्रकाशित है।

दर्शनयोग-धाम, संस्कृतिवन, लाकारोड़ा, गांधीनगर, गुजरात

महानुभावो !

‘दर्शनयोग धाम’ के द्वारा मानव-संविधान “मनुस्मृति-प्रशिक्षण-शिविर” का आयोजन होने जा रहा है। एतदर्थ आप सादर आमंत्रित हैं

।। विषय ।।

  1. विश्व के सर्वप्रथम संविधान मनुस्मृति का स्वरूप।
  2. मनुस्मृतिकालीन समाज-व्यवस्था, वर्णव्यवस्था, जाति- व्यवस्था (डॉ. अंबेडकर के तुलनात्मक संदर्भ में) ।
  3. मनुप्रोक्त शूद्र के कर्तव्य और सम्मान।
  4. मनुप्रोक्त नारी के कर्तव्य और सम्मान।
  5. मनुस्मृति में विवाह और गृहस्थाश्रम के कर्तव्य ।
  6. मनुस्मृतिकालीन राजनीति (वर्तमान राजनीति के तुलनात्मक संदर्भ में)।
  7. मनुस्मृतिकालीन शिक्षा-व्यवस्था (वेदोक्त शिक्षा- व्यवस्था के तुलनात्मक संदर्भ में)
  8. मनुस्मृति में पुरुषार्थ चतुष्टय धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष का यथार्थ स्वरूप।
  9. मनुस्मृति में ब्रह्मचर्य आदि आश्रम और कर्त्तव्य ।
  10. मनुस्मृति में मोक्ष का उपाय व स्वरूप।
  11. मनुस्मृति में पञ्चयज्ञ-विधान और उनके लाभ।
  12. मनुस्मृति में संस्कार और उनकी उपयोगिता ।

निवेदक व आयोजक

दर्शनयोग धाम

संस्कृतिवन, सुजलाम केनाल रोड़, लाकरोड़ा, ता. माणसा, गांधीनगर, गुजरात

संपर्क : 9409615011, 8200915011

Web: darshanyog.org

ईमेल: darshanyog@gmail.com

अब लाकरोड़ा में मनुस्मृति कथा


सादर नमस्ते जी,
वैदिक संस्कृति व प्राचीन गुरुकुलीय शिक्षा की रक्षा तथा संवृद्धि हेतु समर्पित संस्थान दर्शनयोग धाम, लाकरोड़ा, गांधीनगर, गुजरात में दिनांक : 23-01-2025 से 26-01-2025 (गुरुवार से रविवार) को आयोजित मानव संविधान मनुस्मृति प्रशिक्षण शिविर में सादर आमंत्रित है
इस आवासीय शिविर में मित्र बंधु परिवार सहित आप अवश्य पधारे ।

शिविर व्यवस्था शुल्क :1500/-


ऑनलाइन प्रवेश हेतु आवेदन लिंक :

https://forms.gle/UuzHdKTuJGsBDFeQ7

आयोजक/स्थल : दर्शन योग धाम संस्कृति वन, केनाल रोड, लाकरोड़ा, ता माणसा, जिला गांधीनगर-232835 (गुजरात)
मोबाइल: +91 9409615011, 8200915011
Email : darshanyog@gmail.com
शेष कुशल
धन्यवाद ।
~आचार्य प्रियेश -9306374959