मैत्रेयी कन्या गुरुकुलम् वेदकुलम् रायसी रोड, मुण्डाखेड़ा खुर्द, लक्सर जिला हरिद्वार
आप सभी को जानकर अति हर्ष होगा कि मैत्रेयी कन्या गुरूकुलम् वेदकुलम् में दिनांक 01 सितम्बर 2024 दिन रविवार को श्रवणी उपाकर्म आर्यों का विशेष पर्व है। इस दिन अपने वैदिक धर्म के मूल आधार ईश्वरीय वाणी वेद से जुड़ने का विशेष पर्व मनाया जायेगा और इसी अवसर पर उपनयन व वेदारम्भ संस्कार भी नये प्रवेशित बच्चियों का व पुर्व से प्रवेशित का यज्ञोपवित परिवर्तित कराया जायेगा इन वैदिक संस्कारों के पश्चात विद्यार्थी आधिकारिक ब्रहमचारी/ब्रहमचारिणी बन जाती हैं । अतः वेद पढ़ने का अधिकारी बन जाता है। ये संस्कार ही इन्हें संकल्पित करते हुए कर्तव्य का स्मरण कराते हैं। आश्रम के सुरम्य पवित्र स्थल पर वेद मंत्रों के शुद्ध उच्चारण के साथ आप भी अपना यज्ञोपवित बदल सकते है। नया धारण कर सकते है। इस समारोह में आप सभी श्रेष्ठजन, ब्रहमचारणियों को अपना आर्शीवाद एवं शुभकामनाएँ देने के लिए सादर आमन्त्रित है। संस्कार के उपरान्त सभी ब्रहमचारणियां भिक्षा लेने के लिए अतिथियों के पास आयेंगी आप अपने सार्मथ्य अनुसार उन ब्रहमचारणियों को फल, धन आशीर्वाद आदि अर्पित कर प्रोत्साहित करें ।
अध्यक्ष – शची आत्तेय जी
संस्थापिका – 9410962840
आचार्या सविता जी
सह आचार्या उर्मिला जी
सह अध्यापिका भावना जी
शगुन जी

उपनयन व वेदारम्भ संस्कार……..8:00 बजे प्रातः
भजन…………..10:00 बजे प्रातः
भोजन………..01:00 बजे से










