महिला सम्मान समारोह 2025:रायपुर

0
75
Mahila Samman samaroh Raipur

आमंत्रण

महिला सम्मान समारोह

🔹 अत्यंत प्रसन्नता के साथ आप सभी को सादर आमंत्रित कर रहे हैं कि महान समाज सुधारक महर्षि देव दयानंद सरस्वती की 201वीं जयंती एवं आर्य समाज स्थापना के 150वें वर्ष के पावन अवसर पर महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
🔹 इस विशेष अवसर पर आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।


कार्यक्रम विवरण

📅 दिनांक – 9 मार्च 2025, रविवार
🔥 यज्ञ हवन – प्रातः 8:30 से 10:00 बजे तक
स्वल्पाहार – 10:00 बजे
👩‍🎓 महिला सम्मान समारोह – प्रातः 10:30 बजे से

📍 स्थान – आर्य समाज मंदिर, कमल विहार, सेक्टर 06, रायपुर (छ.ग.)


मुख्य अतिथि

🏛️ मान. श्री मोती लाल साहू जी (विधायक-रायपुर ग्रामीण)

अध्यक्षता

🛡️ मान. श्री अवनीभूषण पुरंग जी (महामंत्री- छ.ग. आर्य प्रतिनिधि सभा, दुर्ग)

विशिष्ट अतिथि

🏢 मान. श्रीमती मीनल चौबे जी (महापौर, नगर पालिक निगम, रायपुर)

विशेष अतिथि

श्रीमती सुषमा तिलक साहू जी (पार्षद, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड 54, रायपुर)
श्रीमान प्रेमप्रकाश शास्त्री जी (सेवानिवृत्त शिक्षक एवं वैदिक विद्वान)
श्रीमती मंजू अश्पल्या जी (संरक्षक, महिला आर्य समाज, जवाहर नगर, रायपुर)
श्रीमती ज्योति पुरंग जी (साइकोलॉजिस्ट काउंसलर व समाज सेविका, दुर्ग)
डॉ. अहल्या नायक जी (आचार्या, स्वज्योति कन्या गुरुकुल, बरगड़, उड़ीसा)
श्रीमती सुहाना वर्मा (भजन गायिका व समाज सेविका, जंजगीरी, जिला दुर्ग)


विनीत

🤝 आर्य योगीराज साहू (प्रधान)
📜 आर्य बृजकुमार साहू (मंत्री)
💰 आर्य रामकुमार साहू (कोषाध्यक्ष)

🎗️ एवं समस्त पदाधिकारीगण आर्य समाज बैजनाथ पारा, रायपुर (छ.ग.)

🌼 आपकी उपस्थिति हमें कृतार्थ करेगी! सादर आमंत्रण! 🌼

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶

.