महाकुम्भ प्रयागराज 2025

0
198

महाकुम्भ प्रयागराज 2025

व्यवस्थापक – प्रमोद कुमार आर्य मो. 9838327126

महाकुम्भ प्रयागराज 2025

संरक्षक – श्री अजय सहगल (हि.प्र.) मो. 9915888331

शिविर व्यवस्थापक – पं. हरिश्चन्द्र (हि.प्र.) मो. 8853123265

सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रचार शिविर सेक्टर 18, भूखण्ड संख्या 30, पश्चिम पटरी, मुक्ति मार्ग, कुम्भ मेला, प्रयागराज

जिस देश में वेद विद्या के जितेन्द्रिय विद्वान नहीं होते उस देश में पाखंडी, धूर्त और दूराचारी लोग गुरू बनकर समाज को ठगते हैं

सादर नमस्ते,

सभी धर्म बन्धुओं को सर्वविदित हो कि आगामी महाकुम्भ 2025 प्रयागराज (इलाहाबाद) उ0प्र0 में दिनांक 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक विश्वविख्यात पौराणिक मेला “महाकुम्भ-2025” भारत सरकार के विशेष सहयोग से पतित पावन गंगा यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम स्थल पर होने जा रहा है।

महाकुम्भ 2025 के (दिव्य एवं भव्य) मेले के मुख्य आकर्षण व धरोहर प्रमुख पंचायती अखाड़ों के साधु-सन्तों, महात्माओं एवं योगियों, विभिन्न आचार्यों, विद्वानों का समागम के साथ ही विश्व के सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं के गौरवशाली उपस्थिति में आर्य समाज प्रयागराज व आर्य उप प्रतिनिधि सभा प्रयागराज के तत्वावधान में “सत्य सनातन वैदिक धर्म प्रचार शिविर” का आयोजन आप सभी आर्य बन्धुओं के हर्षोल्लास-स्नेहिल-सहयोग व आशीर्वाद साथ आयोजित किया जा रहा है।

विगत 2013 एवं 2019 के महाकुम्भ में “वैदिक धर्म प्रचार” शिविर में जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा/जिला प्रतिनिधि सभा-प्रयागराज के तत्वाधान में सफलतापूर्वक आप सभी के विशेष सहयोग से आयोजित किया गया था। विगत वैदिक धर्म प्रचार शिविर में मुख्य रूप से आचार्य बल्देव जी (हरियाणा), आचार्य स्वदेश जी (मथुरा), स्वामी रामदेव जी (हरिद्वार), स्वामी सदानन्द जी (गुरुदासपुर पंजाब), गुरु स्वामी देवव्रत सरस्वती (दिल्ली), महाशय धर्मपाली जी (एम.डी.एच.), ब्र० राजसिंह जी, श्री विनय आर्य (दिल्ली सभा) में अपनी गौरवमयी उपस्थिति व आशीर्वाद दिया तथा पूर्ण सहयोग आचार्य राजदेव शास्त्री (इटावा), पंकज आर्य (अलीगढ़), प्रमोद आर्य एवं दिनेश आर्य (वाराणसी), ब्र० नरेन्द्र जी (आजमगढ़) ने दिया।

इस दिव्य, भव्य एवं आलौकिक महाकुम्भ 2025 के मेले में पूरा भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व के धर्मप्रेमी पधार रहे हैं।

अतः इस मेले में वैदिक धर्म प्रचार शिविर की प्रचार प्रसार व सफलता हेतु आप आर्यों का सभी प्रकार का सहयोग (तन, मन, धन, सामग्री, घी, समिधा, अनाज, साहित्य, बैनर, पोस्टर, ध्वज) आपेक्षित है। आपका सहयोग हम आयोजकों का उत्साहवर्धन और आप सभी की उपस्थिति हमें गौरवान्वित करेगी।

आचार्य राममूर्ति- प्रधान, मो. 9936207385

विजय सिंह पटेल- कोषाध्यक्ष, मो. 9335106485

पुरुषोत्तम लाल (भगत जी), राजेन्द्र कपूर

सधन्यवाद !

संतोष कुमार शास्त्री- मंत्री, मो. 9919020017

आयोजक-जिला आर्य प्रतिनिधि सभा व समस्त आर्य समाज