जनकपुरी महोत्सव में वेद प्रचार शिविर, आर्य प्रतिनिधि सभा आगरा

0
52

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा आगरा

(जनकपुरी महोत्सव में वेद प्रचार शिविर)

दिनांक 28, 29, 30 सितम्बर 2024

आदरणीय आर्यबन्धु सादर नमस्ते हर्षपूर्वक आपको सूचित करते हैं कि जनकपुरी महोत्सव में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा के द्वारा सभी समाजों के सहयोग से वेद प्रचार हेतु शिविर की व्यवस्था की गयी है

विशेष सहयोगी

आर्यसमाज सौरों कटरा, बालाजीपुरम, इन्द्रा कालोनी, नाई की मण्डी रहेंगे।

स्थान

श्री भूपेन्द्र अग्रवाल जी द्वारा सीओडी कॉलोनी में सिटी हॉस्पीटल के सामनेउपलब्ध किया गया है।

सौजन्य से

शिविर की साज सज्जा के लिये हमारे वरिष्ठ साथी श्री प्रदीप कुलश्रेष्ठ जी (आदर्श टेन्ट हाउस) ने सहर्ष स्वीकृति दी है।

शिवर पर वेद प्रचार साहित्य वितरण एवं विक्रय हेतु भी उपलब्ध रहेगा। सभी आर्यजनों से निवेदन है कि शिविर में पधार कर व्यवस्था में सहयोग करें।

भवदीयः- विजय अग्रवाल – मंत्री