राष्ट्रीय शिविर 2025
गुरुकुल चोटीपुरा (अमरोहा) में चल रहे सार्वदेशिक आर्य वीरांगना राष्ट्रीय शिविर के द्वितीय दिवस 17/06/2025 से चतुर्थ दिवस 20/06/2025 तक की कुछ झलकियां –
जहां वीरांगनाओं को लाठी, तलवार, भाला, डंबल, लेजियम, छुरी, नियुद्धम, सर्वांग-सुंदर व्यायाम, सूर्य-नमस्कार आदि का अभ्यास स्वामी देवव्रत सरस्वती जी,भैरव आर्य जी,कौशल आर्य जी, जितेन्द्र आर्य जी एवं शिविर संचालिका श्रीमती व्रतिका आर्या जी द्वारा आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है ।

देवताओं के पूजन व पर्यावरण शुद्धि हेतु सभी वीरांगनाओं एवं गुरुकुल ब्रह्मचारिणीयों द्वारा सश्वर यज्ञ-उपासना की गई।
गुरुकुल प्राचार्या डॉ सुमेधा आर्या जी द्वारा बौद्धिक कक्षा में शिविर में उपस्थित सभी वीरांगनाओं को मनुष्य कर्म, चरित्र निर्माण, ज्ञान का जीवन में महत्व एवं प्राचीन वीरांगनाओं-विदुषियों के उदाहरण द्वारा नारी के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराया गया।
शिविर संचालिका श्रीमती व्रतिका आर्या जी द्वारा वीरांगनाओं को बौद्धिक कक्षा में स्वास्थ्य संबंधी जानकारी,शरीर की प्रकृति एवं विद्यार्थी लक्षणों से अवगत करवाया गया। आचार्या डॉ अमिता जी द्वारा वीरांगनाओं को राष्ट्रीय प्रार्थना, ध्वजगान एवं प्रातः कालीन मंत्रों का शुद्ध उच्चारण का अभ्यास कराया गया।

स्वामी विवेकानंद जी एवं आचार्य संदीप जी की उपस्थिति में आयोजित बौद्धिक कक्षा ने जीवन और आध्यात्मिक के गुण रहस्यों को सरलता से समझाया, यह सत्र सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं आत्म चिंतनकारी रहा ।
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶










