बॉंगड़ा में चल रहे चरित्र निर्माण शिविर

0
12

बगरू
बागड़ा ब्राह्मण समाज क्षेत्रीय समिति परिसर में चल रहे संस्कार एवं चरित्र निर्माण शिविर में आर्य वीर दल राजस्थान के सुयोग्य व्यायाम शिक्षकों एवं आचार्यों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है केशव आर्य, दिनेश आर्य, कैलाश आर्य,एवं आर्य आशीष के द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण- सैनिक शिक्षा, (परेड) सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, लाठी, आत्मरक्षा के लिए (नियुद्धम्) योगासन, प्राणायाम, ध्यान, ओ३म् का जाप, स्तूप निर्माण, संध्या एवं यज्ञ के साथ प्राचीन भारतीय खेलों का प्रशिक्षण भी दिया दिया जा रहा है।

नैतिक शिक्षा चरित्र निर्माण एवं नैतिक शिक्षा के लिए बौद्धिक प्रशिक्षण आचार्य दीपक शास्त्री, आचार्य अचल, आचार्य योगेश, आदि द्वारा दिया जा रहा है। शिविर के संरक्षक आचार्य यशमुनि है, संपूर्ण शिविर का संचालन आचार्य देवेंद्र शास्त्री देख रहे हैं शिविर का भव्य समापन समारोह दिनांक 01.06.2025 को सायं 5:00 बजे से किया जाएगा आप सपरिवार सादर आमंत्रित है।

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶