आर्य वीर दल चतुर्थ दिवसीय योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न: भोपाल

0
69
Arya Veer dal chaturth divasiya prashikshan shivir sampann

🚩🚩 आर्य वीर दल का अल्पकालीन चतुर्थ दिवसीय योग एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर संपन्न 🚩🚩

भोपाल, 12 मार्च 2025 – महर्षि दयानंद की 200वीं जयंती एवं आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर आयोजित आर्य वीर दल का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। यह शिविर 9 मार्च 2025 से आरंभ होकर 12 मार्च 2025 तक चला, जिसमें युवाओं को योग, आत्मरक्षा एवं वैदिक संस्कारों का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

Arya Veer dal chaturth divasiya prashikshan shivir sampann

🏹 प्रशिक्षण शिविर के प्रमुख विषय:
योगासन – सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, प्राणायाम एवं ध्यान
शारीरिक प्रशिक्षण – देशीय खेल एवं कराटे सेल्फ-डिफेंस (पंच, किक, ब्लॉक)
शस्त्र प्रशिक्षण – विभिन्न शस्त्रों का उपयोग
संस्कार एवं बौद्धिक ज्ञान – विद्वानों द्वारा विशेष बौद्धिक सत्र
यज्ञ – वैदिक अनुष्ठान एवं आध्यात्मिक ऊर्जा का जागरण

Arya Veer dal chaturth divasiya prashikshan shivir sampann

🎯 शिविर के आयोजक एवं सहयोगी:
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आर्य समाज पिपलानी एवं डी.ए.वी. पब्लिक उच्च विद्यालय, भोपाल के संयुक्त प्रयास से किया गया। इसमें मध्य-भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के यशस्वी मंत्री श्री अतुल जी वर्मा, आर्य समाज पिपलानी के मंत्री श्री विवेक वाधवा, कोषाध्यक्ष श्री बाबू दास वैष्णव, पुरोहित श्री मधुलक, जिला संचालक श्री भानु प्रताप, जिला महामंत्री वेदांश वर्मा, संभागीय संचालक श्री प्रकाश सोनी, एवं आर्य वीर दल प्रशिक्षक आचार्य विजय राठौर सहित अनेक आर्य समाज कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Arya Veer dal chaturth divasiya prashikshan shivir sampann

🔥 युवाओं में उत्साह एवं अनुशासन:
इस शिविर में भाग लेने वाले युवा शारीरिक, मानसिक एवं वैदिक दृष्टि से सशक्त बने। उन्होंने आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण गुर सीखे और वैदिक संस्कृति के प्रति गहरी आस्था विकसित की।

Arya Veer dal chaturth divasiya prashikshan shivir sampann bhopal

🙏 विशेष आभार:
इस सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार, आयोजक मंडल एवं सभी प्रशिक्षकों का विशेष आभार व्यक्त किया गया।

🚩 महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जय 🚩

Arya Veer dal chaturth divasiya prashikshan shivir sampann Bhopal

✍️ निवेदक:
आचार्य विजय राठौर
(प्रांतीय प्रचार मंत्री, आर्य वीर दल, मध्य प्रदेश एवं विदर्भ)
📞 6260547277, 9343268100