आर्य वीरांगना शिविर
दिनांक : 23 से 28 दिसम्बर 2025
शिविर स्थल :
आदर्श कन्या गुरुकुल, आमसेना
आप सभी को यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता होगी कि आपके प्रिय आदर्श कन्या गुरुकुल, आमसेना में आर्य वीरांगना शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
आज पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से युवा समाज अत्यधिक प्रभावित हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भोगवाद एवं अराजकता की चकाचौंध तीव्रता से बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं के समाधान हेतु देश की भावी पीढ़ी को सचेत, सफल, संस्कारित एवं चरित्रवान बनाने के उद्देश्य से गुरुकुल आश्रम, आमसेना द्वारा समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर आर्य वीरांगना शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।
इसी श्रृंखला में 23 से 27 दिसम्बर 2025 तक आदर्श कन्या गुरुकुल, आमसेना की पुण्यभूमि पर इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
शिविर में शिक्षणीय विषय
1. शारीरिक शिक्षा
प्राचीन व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, लाठी, भाला, तलवार, चाकू, जूडो-कराटे, कुंग-फू एवं विभिन्न खेल।
2. नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा
शान्तिपूर्ण जीवन के उपाय, प्रभुभक्ति के साधन तथा जीवन की उन्नति के सर्वोच्च मार्ग।
3. बौद्धिक शिक्षा
बुद्धिमान एवं प्रज्ञावान बनने के सरल उपाय, प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के मार्ग, मानसिक अवसाद से मुक्त रहने के उपाय तथा वैदिक सिद्धान्तों का विवेचन।
4. समाज के शत्रुओं से संरक्षण
दुर्व्यसन, अज्ञान एवं कुसंग से दूर रहने के उपाय।
5. प्राणायाम चिकित्सा
प्राणायाम द्वारा असाध्य रोगों के निराकरण के उपाय।
6. संस्कार जागरण
माता-पिता एवं गुरु-आचार्यों के प्रति श्रद्धा एवं आदर भाव जागृत करने के उपाय।
7. सेवाओं में चयन हेतु मार्गदर्शन
सैनिक, पुलिस, व्यायाम शिक्षक आदि पदों तक सरलता से पहुँचने के उपाय।
8. चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास
व्यवहार एवं वाक्-कला में प्रवीणता प्राप्त करने के उपाय।
9. गुणों का विकास
सहयोग, विनम्रता, आत्मनिर्भरता आदि श्रेष्ठ गुणों का विकास।
विशेष द्रष्टव्य
• शिविर में 13 से 25 वर्ष आयु वर्ग की युवतियाँ भाग ले सकती हैं।
• प्रतिभागी युवतियाँ पूर्व सूचना देकर 4 दिसम्बर सायंकाल तक गुरुकुल में पहुँचें।
• पंजीयन शुल्क : ₹100 मात्र।
• आवश्यक सामग्री : जूता-मोजा, कॉपी-पेन, थाली-गिलास, शीतकालीन वस्त्र आदि स्वयं लाएँ।
निवेदक
स्वामी धर्मानन्द सरस्वती
संचालक – गुरुकुल आश्रम, आमसेना
श्री आनन्द कुमार शास्त्री
सह-संचालक – आर्य वीर दल
स्वामी व्रतानन्द सरस्वती
आचार्य – गुरुकुल आश्रम, आमसेना
श्री प्रवीण कुमार नैष्ठिक
मंत्री – आर्य वीर दल
सुश्री पुष्पा वेदश्री
सुश्री आरती आर्यश्री आचार्या – आदर्श कन्या गुरुकुल
श्री दिलीप कुमार शास्त्री
उपमंत्री – आर्य वीर दल
डॉ. कुंजदेव मनीषी
संचालक – आर्य वीर दल, ओडिशा
श्री अनन्त शास्त्री
उपमंत्री – आर्य वीर दल
आयोजक मण्डल
आचार्य बैकुण्ठ नैष्ठिक, श्री संतोष कुमार शास्त्री, श्री सुनील पंडा,
श्री भुलाऊराम साहू, श्री मिनीकेतन साहू, भोलाप्रसाद साहू,
श्री त्रिलोचन शास्त्री, श्री हेमन्त बेहरा, पं. नीलमणि शर्मा,
श्री पौलस्त्य साहू, श्री आकाश ज्योति, आचार्य शारदा जी (क.मु. घुचापाली),
सुश्री प्रतिमा जी (बलांगीर), श्रीमती रजनी जी,
सुश्री रश्मिता जी, सुश्री निलीमा जी, सुश्री श्रुति वाजपेयी,
श्रीमती जैमामंजरी जी, श्रीमती खेमिन साहू जी,
सुश्री निताजी (गोतमा)
सम्पर्क सूत्र
📞 9437070615
📞 9303409519
📞 9098892558
📞 6372940250
📞 9937816561
📞 8280283034
📞 9178521506
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶










