आर्य वीरांगना दल राष्ट्रीय शिविर संपन्न : गुरुकुल चोटीपुरा अमरोहा

0
73

सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के दस दिवसीय राष्ट्रीय शिविर का समापन

समापन समारोह में वीरांगनाओं को अपनी शुभकामनाएँ एवं प्रोत्साहन देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए सम्मान्य के पी मलिक जी, माननीय राज्यमंत्री (उत्तर प्रदेश) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अमरोहा के शिक्षक विधायक श्री हरि सिंह ढिल्लो जी, विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र भाटिया जी (प्रतिनिधि, एम डी एच चैरिटेबल ट्रस्ट) तथा आचार्य प्रदीप कुमार शास्त्री जी (प्राचार्य, पाणिनि महाविद्यालय रेवली, सोनीपत), गुरुकुल हाथरस की प्राचार्या डॉ पवित्रा जी एवं अन्य विभिन्न गुरुकुलों व संस्थाओं के प्रतिनिधि। इसके अतिरिक्त सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष पूज्य स्वामी देवव्रत जी एवं सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल की प्रधान संचालिका श्रीमती व्रतिका आर्या जी समारोह में उपस्थित थे। गुरुकुल की प्राचार्या डॉ सुमेधा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं शिविर की गतिविधियों व उपलब्धियों से मुख्य अतिथि एवं उपस्थित महानुभावों को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बहुत कम समय में अहर्निश परिश्रम करके बालिकाओं ने अनेक शारीरिक कलाओं में स्वयं को पारंगत किया।

अवगत हो कि कन्या गुरुकुल महाविद्यालय, चोटीपुरा में विगत 16 जून से सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल द्वारा एक राष्ट्रीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारत के 10 प्रांतों से 300 चयनित बालिकाओं ने कुशल प्रशिक्षकों से शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें लाठी, तलवार, भाला, नियुद्धम्, क्षुरिका अभ्यास, आत्मरक्षा, जूडो-कराटे, योगासन, प्राणायाम, सर्वांगसुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार इत्यादि विविध युद्ध कलाओं का अभ्यास सम्मिलित है।

विभिन्न राज्यों के प्रांतीय शिविरों से चयनित होकर राष्ट्रीय शिविर में प्रतिभाग करने पहुंची इन युवतियों ने समापन समारोह में शिविर में सीखे अपने शारीरिक प्रशिक्षण एवं शस्त्र कौशल का आकर्षक प्रदर्शन किया। शिविर में शारीरिक एवं बौद्धिक दोनों ही प्रशिक्षणों में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रशिक्षुओं को अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्रदान किए गए। यद्यपि बारिश के कारण ये प्रदर्शन मैदान में संपन्न नहीं हो सके। गुरुकुल के सभागार में छात्राओं व शिविरार्थियों ने प्रभावशाली एवं आकर्षक अंदाज में सर्वांग सुंदर व्यायाम, भाले, कोल्हापुरी तलवार, लेजियम इत्यादि का प्रदर्शन किया।

माननीय मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में बच्चों को भारतीय शिक्षा एवं कला की ओर आकर्षित कर इतनी लगन के साथ प्रशिक्षित करना बहुत बड़ी बात है। उसमें भी विशेष रूप से युवाओं को एवं युवतियों को ऐसा प्रशिक्षण और संस्कार प्रदान करना बहुत ही दुर्लभ और आवश्यक है। सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल इसके लिए बधाई के पात्र हैं। उन्होंने सभी शिविरार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं तथा शिविर में उत्तम प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया।
समारोह में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों, विद्वानों एवं पूज्य स्वामी देवव्रत जी ने भी सभी वीरांगनाओं को अपना बहुमूल्य आशीर्वाद प्रदान किया और भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का डेट – 25/05/2025

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶