आर्य वीर दल युवा चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन : चांपा (छत्तीसगढ़)

0
34

आर्यवीर दल एवं युवा चरित्र निर्माण शिविर

दिनांक : 21 दिसम्बर 2025 से 28 दिसम्बर 2025 तक

स्थान : आर्य समाज लोहर्सी (ख), रामपुर पारा, जिला जांजगीर–चांपा (छत्तीसगढ़)


शिविर का उद्देश्य

छत्तीसगढ़ के किशोर एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए
चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रभावना और व्यक्तित्व विकास के लिए इस विराट शिविर का आयोजन किया गया है।

शिविर में सार्वदेशिक आर्यवीर दल के प्रशिक्षित व्यायाम शिक्षकों द्वारा—
सर्वांगसुन्दर व्यायाम, योगासन, प्राणायाम, अखाड़ा–शाखा प्रशिक्षण, जूडो-कराटे, लाठी, भाला, छुरी, रस्सी–मल्लखम्ब, लेझिम–डम्मल, बौद्धिक सत्र, यज्ञ–हवन एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


विशेष कार्यक्रम

27 दिसम्बर 2025 (सायं 3:00 बजे से 6:00 बजे)

शोभा यात्रा – ग्राम लोहर्सी (ख)

28 दिसम्बर 2025 (प्रातः 9:00 बजे से)

21 कुण्डीय यज्ञ–हवन एवं युवाओं द्वारा व्यायाम प्रदर्शन

नोट : 21 कुण्डीय यज्ञ में यजमान बनने हेतु ₹501 सहयोग राशि देकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।


शिविर नेतृत्व

आर्य समाज लोहर्सी (ख)

  • श्री सुवामा प्रसाद आर्य – प्रधान —
  • श्री दुखुराम आर्य – मंत्री
  • श्री मोतीराम आर्य – कोषाध्यक्ष, (, छ.ग. आर्य वीर दल)

छत्तीसगढ़ प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा

प्रधान : श्री जोगीराम आर्य
मंत्री : श्री अवनी भूषण पुरंग आर्य जी

कोषाध्यक्ष – श्री योगीराम आर्य


शिविर संरक्षकगण

माधव प्रसाद साहू, गोपीराम आर्य, हलधर आर्य, कृष्णशरण आर्य, बिसंभर कश्यप,
कृष्णकुमार कश्यप, शिवरात्री आर्य, सोनचरण आर्य, संतोष धीवर, गोरेलाल साहू,
रामचंद्र कश्यप, संतोष पटेल


प्रशिक्षकगण

मुख्य प्रशिक्षक एवं आचार्य

  • आचार्य श्री ज्ञानप्रकाश वैदिक (बलिया, उ.प्र.)
  • आचार्य श्री शैल कुमार आर्य (प्रमुख व्यायाम शिक्षक, छ.ग.)
  • श्री मणिशंकर आर्य (तागा)
  • श्री भुनेश्वर आर्य (लैलुंगा)

सहयोगी व्यायाम शिक्षक

हेमन्त आर्य, दीपक आर्य, विश्वनाथ आर्य, लक्ष्मी आर्य, विनय आर्य, दीपक आर्य


शिविर के लिए निर्देश

  1. शिविरार्थी की आयु 10 वर्ष से ऊपर हो।
  2. ऋतु अनुसार शॉल, कंबल, चादर, टॉर्च, लाठी, तेल, साबुन, ब्रश–मंजन, कॉपी, पेन व डायरी साथ लाएँ।
  3. शिविर गणवेश : खाकी हाफ पेन्ट, सफेद कमीज, सफेद सेंवो बनियान, सफेद मोजे, पिटी जूते, हो सके तो कुर्ता–पैजामा साथ लावे।
  4. सभी शिविरार्थी 20 दिसम्बर 2025 की सायं तक शिविर स्थल पहुँचकर पंजीयन कराएँ।
  5. किसी भी प्रकार का कीमती सामान जैसे—कैमरा, घड़ी, मोबाइल आदि न लाएँ।
  6. शिविर पूर्णतः आवासीय है। भोजन एवं रहने की व्यवस्था निःशुल्क होगी।
  7. शिविर शुल्क : ₹500 प्रति शिविरार्थी
  8. शिविरार्थी पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य लाएँ।

संपर्क सूत्र

  • आचार्य शैलकुमार आर्य — 62650 23268
  • श्री मणिशंकर आर्य — 99817 00262
  • श्री विश्वनाथ आर्य — 98277 26961
  • श्री दीपक आर्य — 73895 71048

निवेदन

समस्त आर्यजन एवं राष्ट्रभक्त महानुभावों से विनम्र आग्रह है कि
लगभग 200 किशोर एवं युवा इस शिविर में भाग लेंगे।
अतः अपनी श्रद्धा एवं सामर्थ्य अनुसार—

नगद राशि, आटा, दाल, चावल, तेल, देसी घी, मसाले आदि देकर पुण्य लाभ अर्जित करें।


निवेदक

आर्य समाज एवं आर्यवीर दल, लोहर्सी (ख)


🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶