आर्य वीर दल शिविर : हरिद्वार

0
76
Arya Veer Dal shivir Haridwar 2025

आर्य दल उत्तराखण्ड द्वारा युवा चरित्र निर्माण निःशुल्क शिविर का आयोजन

हरिद्वार, उत्तराखण्ड – आर्य वीर दल उत्तराखण्ड के तत्वाधान में 11 अप्रैल से 20 अप्रैल 2025 तक एक विशेष “युवा चरित्र निर्माण निःशुल्क शिविर” का आयोजन किया गया। यह शिविर श्री गंगाधाम आश्रम, जगजीतपुर में प्रतिदिन सायं 3:30 बजे से 6:30 बजे तक आयोजित हुआ, जो पायलट बाबा आश्रम के निकट स्थित है।

इस शिविर का उद्देश्य युवाओं के शारीरिक, मानसिक और चारित्रिक विकास को सशक्त बनाना है। इसमें 12 से 40 वर्ष तक के युवकों को विभिन्न कलाओं एवं कौशलों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में निम्नलिखित गतिविधियों का समावेश रहा:

  • SELF DEFENCE (आत्मरक्षा): युवाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक तकनीकों का अभ्यास कराया गया।
  • KARATE (कराटे): मार्शल आर्ट्स के माध्यम से आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास।
  • YOG & MEDITATION (योग व ध्यान): मानसिक संतुलन और एकाग्रता को बढ़ाने हेतु योगाभ्यास व ध्यान सत्र।
  • ARMY TRAINING (अग्निवीर एवं आर्मी की ट्रेनिंग): देश सेवा की भावना जाग्रत करने के उद्देश्य से सैन्य अनुशासन आधारित अभ्यास।
  • TRADITIONAL GAMES (पारंपरिक खेल): भारतीय संस्कृति से जुड़े खेलों के माध्यम से सामाजिक सहभागिता और आनंद की अनुभूति।

इस शिविर का नेतृत्व अमन आर्य (शिविर अध्यक्ष), हिमांशु आर्य (मंत्री), और रजत आर्य (प्रधान शिक्षक) ने किया।

पंजीकरण शुल्क मात्र ₹150 रखा गया था, ताकि अधिक से अधिक युवा इसमें भाग ले सकें। पंजीकरण की अंतिम तिथि 12 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी।

संपर्क सूत्र:

  • हिमांशु आर्य: 7088680741
  • आर्य अभिषेक उपाध्याय
  • रजत आर्य: 9520547783 / 9027913535

यह शिविर न केवल युवाओं के लिए एक प्रशिक्षण मंच रहा, बल्कि उनके भीतर देशभक्ति, अनुशासन और नैतिकता जैसे मूल्यों का सिंचन करने का प्रयास भी।

ओ३म्

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶

.