आर्य वीर दल, उत्तर प्रदेश मे चरित्र निर्माण वृद्ध प्रांतीय शिविर: लखनऊ

0
319
arya-veer-dal-charitra-nirman-shivir-lucknow-2025

आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष पर विशेष आयोजन

arya-veer-dal-charitra-nirman-shivir-lucknow-2025

महर्षि दयानन्द सरस्वती के आदर्शों पर आधारित युवा चरित्र निर्माण शिविर

आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष के पावन अवसर पर आर्य वीर दल, उत्तर प्रदेश द्वारा युवा चरित्र निर्माण वृद्ध प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर मंगलवार, 27 मई से गुरुवार 5 जून 2025 तक आयोजित होगा।

आयोजन स्थल:

📍 डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज, नाका हिण्डौला (लखनऊ)


arya-veer-dal-charitra-nirman-shivir-lucknow-2025

शिविर का उद्देश्य

महर्षि दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना समाज सुधार, शिक्षा एवं नैतिक उत्थान के लिए की थी। उन्हीं के आदर्शों को आगे बढ़ाते हुए यह प्रशिक्षण शिविर युवाओं में शारीरिक, मानसिक, एवं आध्यात्मिक विकास करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर के माध्यम से युवाओं को संस्कारवान, सशक्त, अनुशासित, एवं राष्ट्रभक्त नागरिक बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।


क्या आप चाहते हैं कि आपकी संतान:

गुणवान, उत्तम नागरिक एवं बलशाली बने?चरित्रवान, राष्ट्रभक्त, मातृ-पितृ भक्त एवं साहसी बने?महान बने और प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त करे?आपका सम्मान करे और आपके गौरव को बढ़ाए?

यदि हां, तो उसे इस शिविर में अवश्य भेजें! मात्र 10 दिन में आपके पुत्र को विशेष लाभ प्राप्त होंगे।


शिविर के विशेष लाभ

✔️ शारीरिक और मानसिक शक्ति में वृद्धि – योग एवं व्यायाम से प्राणशक्ति एवं आयु में वृद्धि होगी। ✔️ स्वास्थ्य में सुधार – योग, प्राणायाम और संतुलित दिनचर्या से शरीर स्वस्थ बनेगा। ✔️ व्यक्तित्व विकास – मंच संचालन, नेतृत्व क्षमता एवं संवाद कौशल का विकास होगा। ✔️ विविध कलाओं का प्रशिक्षण – संगीत, शिल्प और अन्य कलाओं का अभ्यास किया जाएगा। ✔️ आत्मरक्षा प्रशिक्षण – जूडो-कराटे, लाठी, चाकू, भाला चलाने की विधियां सिखाई जाएंगी।


arya-veer-dal-charitra-nirman-shivir-lucknow-2025

शिविरार्थियों के लिए आवश्यक निर्देश

🔹 शिविरार्थी 27 मई दिन शुक्रवार को सायंकाल तक शिविर स्थल पर अवश्य पहुँचें। 🔹 हल्का ग्रीष्मकालीन बिस्तर, भोजन पात्र, कॉपी, पेन और लाठी साथ लाना अनिवार्य है। 🔹 शिविर में भोजन, आवास एवं प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। 🔹 शिविर में प्रवेश हेतु आयु 13 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा न्यूनतम शिक्षा कक्षा 8वीं हो। 🔹 गणवेश अनिवार्य: सफेद टी-शर्ट, खाकी हाफ पैंट, सफेद सैंडो बनियान, सफेद मोजे, सफेद जूते। 🔹 शिविर में प्रवेश के लिए पंजीयन शुल्क मात्र 100/- रुपये है। 🔹 मोबाइल, कीमती आभूषण एवं अन्य मूल्यवान सामग्री शिविर में लाना वर्जित है।


विशेष अनुरोध

आर्य वीर दल का यह प्रशिक्षण शिविर राष्ट्र निर्माण, संस्कारवान एवं प्रतिभाशाली युवाओं के निर्माण का पवित्र कार्य कर रहा है। इस महान उद्देश्य में आप भी आर्थिक सहयोग करके इस पुण्य में भागीदार बन सकते हैं।

💰 दान राशि भेजने के लिए बैंक/ड्राफ्ट/मनी ऑर्डर द्वारा आर्य वीर दल के खाते में योगदान करें।


arya-veer-dal-charitra-nirman-shivir-lucknow-2025

कार्यक्रम का विशेष आयोजन

📅 शिविर उद्घाटन: बुधवार, 28 मई 2025 सायं 4.00 बजे से

🚩 विशाल शोभायात्रा: बुधवार, 4 जून 2025 सायं 4.00 बजे से

🏅 शिविर समापन समारोह: गुरूवार, 5 जून 2025 सायं 4 बजे से

📢 समापन समारोह में सभी माता-पिता एवं अभिभावकों को सपरिवार आमंत्रित किया जाता है।


संपर्क सूत्र:

📞 आर्य वीर दल, उत्तर प्रदेश एवं समस्त आर्य परिवार ☎️ मोबाइल: 9580530691, 9311413923, 6394922929

आइए, इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें और अपने बच्चों को संस्कारवान, चरित्रवान एवं सशक्त नागरिक बनाने में सहयोग करें।

यह विस्तारित लेख आर्य समाज के 150वें स्थापना वर्ष पर आयोजित शिविर की सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को समाहित करता है। यदि आप इसमें कोई और विशेष जानकारी जोड़ना चाहते हैं या किसी बदलाव की आवश्यकता हो, तो कृपया बताएं।

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶

.