आर्य वीर दल चरित्र निर्माण शिविर : लक्सर (हरिद्वार)

0
63

आर्य वीर दल उत्तराखण्ड द्वारा विशेष युवा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
स्थान: जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी, रायसी रोड, भोगपुर, लक्सर, हरिद्वार | दिनांक: 23 जून से 29 जून 2025

हरिद्वार। सार्वदेशिक आर्य वीर दल की प्रान्तीय इकाई – आर्य वीर दल उत्तराखण्ड द्वारा युवाओं के चारित्रिक, शारीरिक एवं वैदिक विकास हेतु एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह सात दिवसीय शिविर 23 जून से 29 जून 2025 तक जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी, भोगपुर, लक्सर (हरिद्वार) में आयोजित होगा।

यह शिविर महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयंती एवं आर्य समाज की 150वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर विशेष रूप से समर्पित है।

उद्घाटन एवं समापन समारोह

  • उद्घाटन: 23 जून (सोमवार) शाम 4:00 बजे
  • समापन: 29 जून (रविवार) शाम 4:00 बजे

शिविर का उद्देश्य

“वीर बल आर्य – युवा चरित्र निर्माण, शौर्य, स्वधर्म एवं संस्कार” को केंद्र में रखते हुए, युवाओं में नैतिकता, राष्ट्रभक्ति एवं आत्मबल जाग्रत करना।

प्रमुख प्रशिक्षण विषय

  • शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण (Physical Fitness)
  • वैदिक विचारधारा का प्रशिक्षण
  • राष्ट्रीयता एवं देशभक्ति
  • यज्ञ, योग एवं ध्यान
  • व्यक्तित्व विकास (Personality Development)
  • NDRF टीम द्वारा विशेष आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण
  • स्वरक्षा (Self Defence)
  • प्रभावी वाणी कौशल (Speaking Skill)
  • प्रथम उपचार (First Aid) का विशेष प्रशिक्षण
  • शस्त्र प्रशिक्षण एवं भारतीय व्यायाम

शिविरार्थियों हेतु आवश्यक निर्देश

  1. शिविरार्थी की आयु 12 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  2. शिविर शुल्क ₹150 प्रति शिविरार्थी निर्धारित है।
  3. दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य।
  4. सभी प्रतिभागी 23 जून को शाम 4 बजे तक शिविर स्थल पर उपस्थित हों।
  5. शिविर की दिनचर्या व अनुशासन का पालन करना अनिवार्य होगा।
  6. यदि कोई विशेष औषधि लेते हैं तो साथ में लाना न भूलें।

प्रमुख आयोजनकर्ता

  • शिविर संयोजक: दीपक सैनी, संस्थापक, जस्सी स्पोर्ट्स एकेडमी
  • शिविर संचालक: डॉ. संदीप वेदंलकार
  • आर्शीवाद: स्वामी यतीश्वरानन्द जी, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड
  • शिविर अध्यक्ष: महाशय टैकचंद सैनी – 📞 9837959694
  • संरक्षक: पवन आर्य, अवनीश आर्य
  • कोषाध्यक्ष: आकाश आर्य – 📞 7453914005
  • व्यवस्था प्रमुख: आशीष आर्य – 📞 7500167405
  • मंत्री: हिमांशु आर्य – 📞 7088680741
  • प्रधान व्यायाम शिक्षक: अमन आर्यवीर
  • बौद्धिकाध्यक्ष: डॉ. सुशील कुमार आर्य (प्रवीन वैदिक)
  • विशेष योगदान: डॉ. अजय सिंह, डॉ. संजिल कुमार, डॉ. विपुलविद्या वाचस्पति

शस्त्र व व्यायाम प्रशिक्षण

  • शस्त्र प्रशिक्षण: हरिओम, अनंत आर्य
  • भारतीय व्यायाम: हिमांशु आर्य, तरंग आर्य

संरक्षक मंडल

शिव कुमार सैनी, रामकुमार सैनी, हरवीर सैनी, संदीप कश्यप, सचिन सैनी, कमल सैनी, मोती राम, विपिन यादव, भारत भूषण जी आदि।


अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📞 7351534943
आयोजक संस्था: सार्वदेशिक वैदिक विद्वत परिषद्

🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶