“योग, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन और संस्कृति से होगा नवभारत निर्माण”
सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा एक सात दिवसीय गैर-आवासीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य युवा वर्ग को शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक रूप से सशक्त बनाना है।
शिविर अवधि
16 जून से 22 जून 2025 तक
स्थान: गुरु काष्र्णि महाविद्यालय, कसिहर भुईलीखास, अदलहाट, चुनार, मिर्जापुर (उ.प्र.)
शिविर में प्रतिभागियों को योग, व्यायाम, आत्मरक्षा, आपदा प्रबंधन एवं चरित्र निर्माण जैसी जीवनोपयोगी विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में बालक-बालिकाओं ने अत्यंत उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
भव्य समापन समारोह
दिनांक: 22 जून 2025, रविवार
समय: सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक
मुख्य अतिथि
श्रीमती मंजू सिंह, ब्लॉक प्रमुख (पत्नी श्री आनंद सिंह), जमालपुर, मिर्जापुर (उ.प्र.)
मुख्य वक्ता
आचार्या नंदिता शास्त्री, पाणिनि कन्या महाविद्यालय, वाराणसी
समापन समारोह में विविध योग प्रदर्शन, व्यायाम कौशल एवं आत्मरक्षा तकनीकों का प्रदर्शन किया गया, जिसने उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों को अत्यंत प्रभावित किया।
शिविर संचालन
- शिविर संयोजक: श्री राजेश सिंह (गुड्डु सिंह)
- वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक: श्री रूपेन्द्र आर्य, सार्वदेशिक आर्य वीर दल, नई दिल्ली
- शिविराध्यक्ष: श्री दिनेश आर्य, उपप्रधान संचालक, सार्वदेशिक आर्य वीर दल उत्तर भारत
- व्यवस्थापक: श्री राकेश विद्यालंकार
- आयोजक संस्था: सार्वदेशिक आर्य वीर दल, वाराणसी परिमंडल
यह शिविर न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर एवं अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देता है, बल्कि राष्ट्रभक्ति, सेवा और वैदिक संस्कृति के संरक्षण का भी मार्ग प्रशस्त करता है।
🎶🎵मधुर भजन सुनने के लिए यहाँ क्लिक करे 👇🎵🎶









